शाहरुख खान की टीम को तगड़ा झटका, बीच IPL से लौटा यह खिलाड़ी

कोलकाता ने बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास को ऑक्शन में 50 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन टीम को इसका कुछ खास लाभ नहीं मिला है।

author-image
Justin Joseph
New Update
KKR

(Image Credit BCCI/IPL)

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कप्तान श्रेयर अय्यर चोटिल हो गए और पूरे सीजन से बाहर हो गए। जिसके बाद नीतीश राणा को कप्तान बनाया गया। हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है।

Advertisment

इस बीच आईपीएल के बीच सीजन केकेआर को तगड़ा झटका लगा है। केकेआर के बल्लेबाज लिटन दास को फैमिली इमरजेंसी के चलते स्वदेश लौटना पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब बांग्लादेशी बल्लेबाज के लीग में भाग लेने की संभावना ना के बराबर है।

केकेआर मैनेजमेंट ने जारी किया बयान

इस बारे में केकेआर मैनेजमेंट ने एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि, 'लिटन दास को तत्काल पारिवारिक चिकित्सा आपात स्थिति के कारण आज (शुक्रवार, 28 अप्रैल) बांग्लादेश लौटना पड़ा है। इस कठिन समय से निकलने के लिए हमारी शुभकामनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं।'

आपको बता दें कि कोलकाता ने बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास को ऑक्शन में 50 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन टीम को इसका कुछ खास लाभ नहीं मिला है। क्योंकि लिटन दास इस सीजन में सिर्फ एक मुकाबला खेला, जिसमें उन्होंने मात्र 4 रन बनाए।

Advertisment

KKR टीम की बात करें तो उसके लिए सीजन उतना अच्छा नहीं गुजरा है। अब तक खेले 8 मुकाबलों में से सिर्फ तीन में कोलकाता को जीत मिली है। वह 6 अंकों के साथ अंकतालिका में 7वें पायदान पर काबिज है। कोलकाता का अगला मुकाबला 29 अप्रैल को घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के साथ होगा।

इससे पहले अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर को 21 रनों मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का बड़ा स्कोर RCB के सामने रखा। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी।

Indian Premier League General News Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Kolkata KKR