आईपीएल का 45वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 3.30 से खेला जाएगा। लखनऊ को पिछले मुकाबले में इसी मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में कोहली-गंभीर विवाद के अलावा भी एक बड़ा वाकया हुआ था, जो इस विवाद की वजह से सुर्खियों में नहीं रहा।
दरअसल, 1 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। राहुल की चोट इतनी गंभीर थी कि राहुल 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे, उस मुकाबले में लखनऊ को 18 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। अब लखनऊ के फैंस के लिए बुरी खबर आई है।
NCA की निगरानी में रहेंगे राहुल
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ के कप्तान केएल राहुल चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो चुके है, साथ ही BCCI ने राहुल के केस को टेक ओवर कर लिया है, अब से नेशनल क्रिकेट एकेडमी की मेडिकल टीम राहुल की चोट के मामले को देखेगी और फैसला लेगी की राहुल बचा हुआ आईपीएल खेल पाएंगे की नहीं। BCCI ने यह फैसला 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले WTC फाइनल को देखते हुए किया है।
बता दें कि केएल राहुल WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम का हिस्सा है। भारतीय टीम पहले ही प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से लेकर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में WTC फाइनल खेलने को मजबूर है। गौरतलब हैं कि बुमराह और अय्यर इंजरी के चलते टीम से बाहर है। वहीं ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद रिकवर कर रहे हैं।
The BCCI has fully taken over KL Rahul's case. NCA medical team will decide KL's further participation in IPL 2023. (Reported by Cricbuzz).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 2, 2023
राहुल की गैरमौजूदगी में क्रुणाल पांड्या होंगे लखनऊ के कप्तान
1 अप्रैल को बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी केएल राहुल की चोट के बाद क्रुणाल पांड्या ने ही लखनऊ की कमान संभाली थी। अब राहुल के बाहर होने के बाद चेन्नई के खिलाफ एक फिर क्रुणाल पांड्या लखनऊ की कमान संभालते नजर आएंगे। हालांकि, आईपीएल के इस सीजन में क्रुणाल का प्रदर्शन औसत रहा है।