28 अप्रैल को आईपीएल (IPL) का 38 वां मुकाबला मोहाली के आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था। खेले गए मुकाबले में चौकों- छक्कों की बरसात देखने को मिली थी। लखनऊ ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ाकर पंजाब को 56 रनों से हराने में कामयाब रही है। हालांकि मुकाबले के दौरान हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को लगी चोट लखनऊ के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
लखनऊ के बल्लेबाजों ने खेली तूफानी पारी
मोहाली में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर लखनऊ को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पंजाब का यह फैसला उनको खूब भारी पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने निर्धारित ओवरों में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 257 रन बनाने में कामयाब रही। लखनऊ की ओर से कप्तान राहुल को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की थी।
लखनऊ के ओपनर काइल मेयर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 54 रन बनाकर बड़े स्कोर की नीव रख दी थी। लखनऊ की ओर से सबसे बड़ी पारी मार्कस स्टोइनिस ने 40 गेंदों में 72 रनों की खेली थी। उनके अलावा निकोलस पूरन और आयुष बदोनी ने भी अहम योगदान दिया था। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से लखनऊ 20 ओवरों में 257 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हुई थी। यह आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2013 में बैंगलोर ने 263 रन बनाए थे, जो आईपीएल का सर्वाधिक है।
मुकाबले के दौरान चोटिल हुए 'मैन ऑफ द मैच' मार्कस स्टोइनिस
दूसरी पारी के दौरान लखनऊ को बड़ा झटका तब लगा, जब शानदार बल्लेबाजी करने वाले मार्कस स्टोइनिस गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए। दरअसल पंजाब की पारी के तीसरे ओवर में स्टोइनिस पंजाब के अथर्व तायडे के खिलाफ गेंदबाजी करवा रहे थे, उसी दौरान अथर्व की शानदार स्टेट ड्राइव को रोकने की कोशिश में स्टोइनिस बाएं हाथ की अंगुली में चोट लगवा बैठे थे। चोट इतनी गंभीर थी की उनको मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था। हालांकि मुकाबले के बाद मार्कस स्टोइनिस ने पुष्टि की कि अंगुली में गंभीर चोट आई है, जिसके वजह से अब स्कैन के लिए जाना पड़ेगा। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह अगला मैच खेलेंगे। स्टोइनिस की चोट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के कई रिएक्शन देखने को मिले है।
— CricDekho (@Hanji_CricDekho) April 28, 2023
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
Marcus Stoinis confirms it's a dislocated finger and will be going for scans. He's hopeful to be playing the next match.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 29, 2023
LSG Gujarat se match jit jati agar Pooran ki jagah stoinish aata
— Nikhhiiil (@iamnr001) April 29, 2023
Get Well Soon. 😢😢
— ZubairZone (@zubair_zone) April 29, 2023
Next match versus RCB.....
— Pradeep J (@PradeepOffi_) April 29, 2023
Worst thing when balls hits finger nail or tip of the finger
— Nishant Shekhar (@nishantfp) April 29, 2023
If it was Indian player he would have skipped entire wc 😭😭
— Lyynax (@SiddharthOP69) April 29, 2023
— Florida woman 💀 (@NucleusDevi) April 29, 2023
Please take rest against RCB 🌚
— Storm💀 (@goldyyyy__) April 29, 2023
We have QDK no problem
— Lax (@Usus72hshhaja) April 29, 2023
2 min silence for Lsg fans 😌
— DANISH 🇮🇳❤️ (@Sillent_01) April 29, 2023
Pls take rest anna orelse see zampa with another gay
— TÕTÄLKÕHLÌ (@LoyalKohliFan27) April 29, 2023
De kock pic.twitter.com/PCoaO6ft9c
— Rohit (@rohit_0718) April 29, 2023