Advertisment

LSG को धमाकेदार जीत के बाद लगा बड़ा झटका, मार्कस स्टोइनिस IPL 2023 से बाहर!

दूसरी पारी के दौरान लखनऊ को बड़ा झटका तब लगा, जब शानदार बल्लेबाजी करने वाले मार्कस स्टोइनिस गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Marcus Stoinis

Marcus Stoinis

28 अप्रैल को आईपीएल (IPL) का 38 वां मुकाबला मोहाली के आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था। खेले गए मुकाबले में चौकों- छक्कों की बरसात देखने को मिली थी। लखनऊ ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ाकर पंजाब को 56 रनों से हराने में कामयाब रही है। हालांकि मुकाबले के दौरान हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को लगी चोट लखनऊ के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।

Advertisment

लखनऊ के बल्लेबाजों ने खेली तूफानी पारी

मोहाली में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर लखनऊ को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पंजाब का यह फैसला उनको खूब भारी पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने निर्धारित ओवरों में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 257 रन बनाने में कामयाब रही। लखनऊ की ओर से कप्तान राहुल को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की थी।

लखनऊ के ओपनर काइल मेयर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 54 रन बनाकर बड़े स्कोर की नीव रख दी थी। लखनऊ की ओर से सबसे बड़ी पारी मार्कस स्टोइनिस ने 40  गेंदों में 72 रनों की खेली थी। उनके अलावा निकोलस पूरन और आयुष बदोनी ने भी अहम योगदान दिया था। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से लखनऊ 20 ओवरों में 257 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हुई थी। यह आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2013 में बैंगलोर ने 263 रन बनाए थे, जो आईपीएल का सर्वाधिक है।

Advertisment

मुकाबले के दौरान चोटिल हुए 'मैन ऑफ द मैच' मार्कस स्टोइनिस

दूसरी पारी के दौरान लखनऊ को बड़ा झटका तब लगा, जब शानदार बल्लेबाजी करने वाले मार्कस स्टोइनिस गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए। दरअसल पंजाब की पारी के तीसरे ओवर में स्टोइनिस पंजाब के अथर्व तायडे के खिलाफ गेंदबाजी करवा रहे थे, उसी दौरान अथर्व की शानदार स्टेट ड्राइव को रोकने की कोशिश में स्टोइनिस बाएं हाथ की अंगुली में चोट लगवा बैठे थे। चोट इतनी गंभीर थी की उनको मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था। हालांकि मुकाबले के बाद मार्कस स्टोइनिस ने पुष्टि की कि अंगुली में गंभीर चोट आई है, जिसके वजह से अब स्कैन के लिए जाना पड़ेगा। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह अगला मैच खेलेंगे। स्टोइनिस की चोट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के कई रिएक्शन देखने को मिले है।

 

 

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

Advertisment

 

 

Indian Premier League Cricket News Punjab INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Lucknow