22 अप्रैल को गुजरात के खिलाफ 7 रनों की शर्मनाक हार का सामना करने वाली केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगने वाला है। लखनऊ के बुलेट ट्रेन की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले मार्क वुड आईपीएल के आखिरी चरण के कुछ मुकाबलों से पहले स्वदेश जाने वाले हैं। वुड की गैरमौजूदगी में लखनऊ की गेंदबाजी कुछ हद तक कमजोर हो जाएगी।
दूसरे बच्चे के जन्म के लिए इंग्लैंड वापस जाएंगे वुड
बीमारी के चलते पिछले दो मुकाबले नहीं खेलने वाले लखनऊ के गेंदबाज मार्क वुड की पत्नी सारा अगले महीन के अंत में दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है। दूसरे बच्चे के जन्म के समय वहां उपस्थित रहने के लिए वुड मई के अंत में वापस इंग्लैंड जाने वाले हैं। इस वजह से वो आईपीएल के आखिरी के मुकाबलों में लखनऊ के खेमे में नजर नहीं आएंगे।
बता दें कि वुड का आईपीएल के इस सीजन का डेब्यू शानदार रहा था। दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वुड ने 4 ओवरों में 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। आईपीएल 2023 में लखनऊ की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए वुड ने चार मुकाबलों में 11.82 की औसत से 11 विकेट झटके हैं।
वुड की गैरमौजूदगी में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक को टीम में शामिल किया गया था। नवीन ने राजस्थान और गुजरात के खिलाफ किफायती गेंदबाजी की थी। गुजरात के खिलाफ नवीन ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। बता दें कि इंग्लैंड टीम को आईपीएल के फौरन बाद आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में एक टेस्ट मुकाबला खेलना है। आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में जो रूट से लेकर हैरी ब्रुक तक शामिल होंगे।
वहीं, लखनऊ का अगला मुकाबला 28 अप्रैल को मौहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला जाना है। बता दें कि पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ जीता हुआ मैच हारकर लखनऊ, पंजाब के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी। लखनऊ ने अब तक इस सीजन में सात मुकाबले खेले हैं, उनमें से उसे 4 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। आठ अंकों के साथ अभी लखनऊ पॉइंट्स टेबल में चेन्नई और राजस्थान के बाद तीसरे पायदान पर मौजूद है।