पाकिस्तान को बड़ा झटका, कोहली के डर से घातक तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास! रोते-रोते ...

2011 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे वहाब रियाज ने अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Pakistan

Pakistan ( Image Credit: Twitter)

इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। 2011 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे वहाब रियाज ने अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने इस बात का ऐलान अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है।

Advertisment

फ्रेंचाइजी क्रिकेट में ध्यान केंद्रित करने कि लिए इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज आखिरी बार 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से खेलते नजर आए थे। तब वहाब रियाज पाकिस्तान की टी-20 टीम का हिस्सा थे। इसके बाद से वहाब रियाज पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे थे टीम में वापसी के लिए संघर्ष करते दिखें। हालांकि इस दौरान वहाब रियाज दुनियाभर की  फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते नजर आए।

इस बीच आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान मैनेजमेंट की योजना का हिस्सा नहीं होने से नाखुश वहाब रियाज ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का कड़ा फैसला आखिरकार ले लिया है।

Advertisment

यह संन्यास की घोषणा तेज गेंदबाज के आधिकारिक अकाउंट से एक ट्वीट के माध्यम से की गई, जिसमें वहाब रियाज ने  इंटरनेशनल स्तर पर अपने देश की सेवा करने के लिए मिले अवसरों के लिए आभार व्यक्त किया।

वहाब रियाज ने लिखा कि "अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना एक सम्मान और गर्व की बात रही है। आज मैं इस अध्याय को अलविदा कहता हूं। इसके साथ ही फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक नए साहसिक कार्य को शुरू करने के लिए रोमांचित हूं, जहां मुझे उम्मीद है कि मैं कुछ के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए दर्शकों का मनोरंजन कर सकूंगा। पीसीबी, मेरे परिवार, कोचों, सलाहकारों, टीम के साथियों, प्रशंसकों और मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद।"

बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 मैच खेले।

Advertisment

यहां देखिए वहाब रियाज का ट्वीट

Cricket News T20-2023 Pakistan ODI World Cup 2023 Asia Cup 2023