Advertisment

पाकिस्तान को बड़ा झटका, घुटने की चोट के कारण शाहीन अफरीदी दूसरे टेस्ट से बाहर

अफरीदी अपने टेस्ट करियर के 100 विके के लक्ष्य से बस 1 विकेट दूर हैं और अब उन्हें थोड़ा और इंतेजार करने की जरूरत है। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shaheen Afridi

Shaheen Afridi ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पुष्टि की है कि उनके तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। अंतरराष्ट्रीय टेस्ट गेंदबाजों की सूची में अफरीदी चौथे नंबर पर बैठे हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन अफरीदी को घुटने में चोट लग गई थी, इसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया और उनकी इस चोट मामूली को समझा जा रहा था। लेकिन चोट गंभीर होने के कारण अफरीदी दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं और पाकिस्तान के लिए यह एक बड़ा झटका है।

Advertisment

अफरीदी 100 विकेट के लक्ष्य से सिर्फ 1 विकेट से पीछे हैं 

अफरीदी अपने टेस्ट करियर के 100 विकेट के लक्ष्य से बस 1 विकेट दूर हैं और अब उन्हें थोड़ा और इंतेजार करना पड़ेगा।

22 वर्षीय पाकिस्तान तेज गेंदबाज ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने 14.1 ओवर में 58 रन देकर चार विकेट लिए थे और मेजबान टीम को पहली पारी में सिर्फ 222 रन पर आउट कर दिया। उन्हें चौथे दिन दायें घुटने में तकलीफ शुरू हुई और वह सिर्फ सात ओवर तक ही गेंदबाजी कर पाए। उन्हें अपने घुटने में आइसपैक लपेटे हुए देखा गया था और बाद में उनका एमआरआई स्कैन कराया गया। पीसीबी ने पुष्टि की है कि अफरीदी श्रीलंका पाकिस्तान की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।

Advertisment

शाहीन अफरीदी की चोट पर पीसीबी का बयान

शाहीन अफरीदी की चोट पर पीसीबी ने बयान दिया है कि, "वह श्रीलंका में टेस्ट टीम के साथ रहेंगे, जहां उनका देखभाल किया जाएगा और मेडिकल स्टाफ उनकी चोट पर निगरानी रख सकेंगे।"

दूसरे टेस्ट मैच के लिए शाहीन अफरीदी की जगह फहीम अशरफ टीम में शामिल 

पहले मैच में 342 रन के ऐतिहासिक लक्ष्य का पीछा करने के बाद अब पाकिस्तान सीरीज जीतने के लिए बस 1 मैच दूर है। अफरीदी की चोट के बाद 24 जुलाई से गाले में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज फहीम अशरफ और हारिस रउफ उपलब्ध होंगे। अफरीदी की जगह फहीम को टीम में लेने की संभावना ज्यादा है। फहीम ने 14 टेस्ट मैचों में 24 विकेट लिए हैं और 31.8 की औसत से 636 रन भी बनाए हैं।

Test cricket Pakistan Shaheen Shah Afridi Sri Lanka vs Pakistan 2023