Advertisment

पंजाब ने मैच से पहले सबको चौंकाया, टीम ने राज अंगद बावा को बाहर कर गुरनूर सिंह को किया शामिल; जानें क्यों?

रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब के ऑलराउंडर राज अंगद बावा, बाएं कंधे की चोट के कारण आईटीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Gurnoor-Sing-Brar

Gurnoor-Sing-Brar

आईटीएल के इस सीजन की शुरुआत पंजाब ने जीत के साथ की है। बारिश से बाधित पहले ही मैच में कोलकाता को डिएलएस नियम के बदौलत 7 रन से हरा दिया था। पंजाब के लिए उस मैच में अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की थी। लेकिन राजस्थान से खेले जाने वाले मुकाबले से पहले पंजाब को एक झटका लगा है। पंजाब के राज बावा चोट के कारण बाहर हो गए है।

Advertisment

राज बावा की जगह गुरनूर सिंह हुए शामिल

इंडियन टी-20 लीग के इस सीजन में सभी टीमें चोटिल खिलाड़ियों से काफी परेशान दिख रहीं हैं। एक के बाद एक खिलाड़ी के सीजन से बाहर होने की खबरे हर दिन आने लग रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब के ऑलराउंडर राज अंगद बावा, बाएं कंधे की चोट के कारण आईटीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए है।

उनकी जगह पंजाब के मुक्तसर में जन्मे गुरनूर सिंह बरार को टीम में शामिल किया है। बता दें कि पंजाब ने गुरनूर सिंह को 20 लाख रुपये देकर टीम में शामिल किया है। हालांकि गुरनूर सिंह पंजाब के लिए पिछले सीजन में दो मैच खेल चूकें है। गुरनूर सिंह बरार बाएं हाथ के बल्लेबाज है। गौरतलब हैं कि गुरनूर सिंह ने पंजाब के लिए पिछले साल ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। खेले गए पाँच फर्स्ट क्लास मैचों में गुरनूर सिंह ने 107 रन बनाएं थे और 7 विकेट भी प्राप्त किए थे।

Advertisment

राजस्थान के बल्लेबाजों को रोकने की चुनौती

राजस्थान और पंजाब दोनों ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है। राजस्थान ने पहले मैच में हैदराबाद को बुरी तरह हराया था। 2 अप्रैल को हैदरबाद में खेले गए उस मैच में राजस्थान ने इस सीजन का पहला 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। जवाब में हैदराबाद को 131 रनों पर रोककर 72 रनों की बढ़ी जीत दर्ज की थी। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की बैटिंग लाइन इस सीजन में सबसे मजबूत नजर आ रही है। राजस्थान में बटलर से लेकर हेटमायर और होल्डर जैसे खतरनाक विदेशी बल्लेबाज शामिल है। इस बैटिंग लाइन को छोटे स्कोर पर रोकने की चुनौती पंजाब के गेंदबाजों के पास होगी हालांकि पंजाब ने भी कोलकता को अपनी गेंदबाजी के दम पर ही 7 रनों से हराया था।

T20-2023 Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Punjab Rajasthan India Domestic Cricket