Advertisment

पंजाब फ्रेंचाइजी को लगा बड़ा झटका, इंडियन टी-20 लीग 2023 से बाहर हुआ यह धाकड़ खिलाड़ी!

इंडियन टी-20 लीग का आगामी संस्करण 31 मार्च से शुरू होने वाला है, लेकिन इससे पहले पंजाब टीम को बड़ा झटका लगा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jonny Bairstow: (Image Source: Twitter)

Jonny Bairstow: (Image Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग का आगामी संस्करण 31 मार्च से शुरू होने वाला है, लेकिन इससे पहले खिलाड़ियों के चोटिल होकर बाहर होने का सिलसिला जारी है। अब पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। उन्होंने पिछले सीजन में पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इस सीजन फ्रेंचाइजी को उनकी काफी कमी खलेगी।

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेयरस्टो आगामी इंडियन टी-20 लीग में नहीं खेल पाएंगे। वह एशेज पर फोकस करेंगे, जो टूर्नामेंट के तीन सप्ताह बाद जून में खेली जाएगी। इससे पहले सितंबर में वह गोल्फ कोर्स के दौरान चोटिल हो गए थे और इस कारण से वह 20-20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे। उनका ऑपरेशन हुआ था और वह रिकवरी की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही थी कि वह इंडियन टी-20 लीग में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसी खबर ने पंजाब के फैन्स का दिल तोड़ दिया।

पंजाब के लिए बड़ा झटका

बता दें कि आखिरी बार बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे। इस सीरीज में उन्होंने 67 रन बनाए थे। हालांकि, अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने टी-20 और वनडे सीरीज भी खेली थी, जिसमें क्रमश: 147 और 91 रन बनाए। बेयरस्टो का पंजाब के लिए पिछला सीजन अच्छा गुजरा था। उन्होंने 11 मैचों में 23 की औसत से 253 रन बनाए थे। बेयरस्टो ने उस सीजन में दो अर्धशतक भी जड़े थे।

पंजाब फ्रेंचाइजी की बात करें तो वह पिछले सीजन में अंकतालिका में छठे स्थान पर थी। मयंक अग्रवाल टीम के कप्तान थे, लेकिन इस साल फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया और शिखर धवन को नया कप्तान नियुक्त किया है। अब देखना है कि धवन के नेतृत्व में पंजाब की टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

पंजाब के फैन्स बेयरस्टो के आगामी संस्करण में नहीं खेलने की खबर से खुश नहीं है। अगर बेयरस्टो पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेलते हैं तो फ्रेंचाइजी को रिप्लेसमेंट की तलाश करनी होगी। हालांकि, सोशल मीडिया पर रिप्लेसमेंट को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

T20-2023 Cricket News India General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Punjab Jonny Bairstow Indian Premier League