Advertisment

एशिया कप 2023 शुरू होने से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका, 4 क्रिकेटर पाए गए कोरोना पॉजिटिव!

एशिया कप 2023 के शुरू होने से पहले 4 श्रीलंकाई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आई है...

author-image
Justin Joseph
New Update
Sri Lanka ( Image Credit: Twitter)

Sri Lanka ( Image Credit: Twitter)

एशिया कप (Asia Cup) का आगामी संस्करण 30 अगस्त से शुरू होने वाला है। इस बीच 4 श्रीलंकाई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आई है। ऐसे में इस बड़े टूर्नामेंट से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि इसमें स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा का नाम भी शामिल है, जिन्होंने एशिया कप के पिछले संस्करण में श्रीलंका को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Advertisment

बता दें कि इस बार वनडे फॉर्मेट में टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। इसके मुताबिक चार मुकाबले पाकिस्तान में खेला जाएंगे, जबकि बाकी के 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे। टूर्नामेंट के शुरू होने में अब सिर्फ 5 दिन बचे हैं। इससे पहले रिपोर्ट के अनुसार 4 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

श्रीलंका ने एशिया कप के लिए अभी तक नहीं किया है टीम का ऐलान

तेज गेंदबाज दुष्मांता चमीरा और वानिंदु हसरंगा हाल ही में समाप्त हुए लंका प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हो गए थे। कंधे की चोट के कारण चमीरा के एशिया कप से बाहर होने की पूरी संभावना है। वहीं हसरंगा के टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में नहीं खेलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक बल्लेबाज कुसल परेरा और अविष्का फर्नांडो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल दोनों स्टार खिलाड़ी निगरानी में हैं और एशिया कप के लिए उनका टीम में चयन उनके स्वास्थ्य पर निर्भर करेगा। रिपोर्ट में बताया गया कि इन दोनों खिलाड़ियों में LPL टूर्नामेंट के अंतिम चरण के दौरान लक्षण दिखे थे। अब निगेटिव परिणाम आने पर ही दोनों को एशिया कप टीम में चुना जाएगा।

ऐसे में श्रीलंकाई टीम मुश्किल में नजर आ रही है। श्रीलंका ने एशिया कप के लिए अभी तक टीम का ऐलान भी नहीं किया है, इसलिए चयनकर्ताओं के लिए टीम का चयन करना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।

यह भी पढ़ें- बहन की शादी में फूट-फूट कर रोए वानिंदु हसरंगा, वायरल हो रहा बेहद इमोशनल वीडियो

T20-2023 Cricket News General News Asia Cup 2023 Sri Lanka Wanindu Hasaranga