श्रीलंका के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ एक के बाद एक करके टूट रहा है। पिछले कई महीनों से देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट है और आम जनों की हालत खराब है। इसी बीच श्रीलंका दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम भी सीरीज जीतने के करीब जा रही है। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है और दूसरे टेस्ट को जीतने के लिए उत्सुक होगी।
श्रीलंका के पाँच खिलाड़ी कोरोना संक्रमित
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंकाई टीम 1-0 से पिछड़ चुकी हैं इसके बाद उन्हें एक और बड़ा झटका लगा है। दूसरे टेस्ट से ठीक पहले श्रीलंका टीम के तीन बड़े खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें धनंजय डी सिल्वा, जेफ्री वैंडरसे और असिथा फर्नांडो शामिल हैं। तीनों खिलाड़ियों को फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है।
इससे पहले श्रीलंका के दो और खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। एंजलो मैथ्यूज जहां कोविड संक्रमित होने के कारण दूसरी पारी में नहीं खेल पाए थे, वहीं प्रवीण जयविक्रमा पहले टेस्ट के बाद कोरोना संक्रमित हो गए थे।
यह स्पिन जोड़ी कर सकती है अपना डेब्यू
खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लंका टीम मुसीबत में है और ऐसे में टीम ने महीश तीक्ष्णा, दिनुथ वेलालागे की स्पिन जोड़ी को टीम में शामिल करने की बात सामने आ रही है। इन दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया था।
फिलहाल एंजलो मैथ्यूज अपना आइसोलेशन पीरियड खत्म कर चुके हैं। ऐसे में वह 8 जुलाई को शुरू हो रहे गाले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया का यह श्रीलंका दौरा बस एक टेस्ट मैच के बाद खत्म हो जाएगा और इस श्रृंखला में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया ने जहां टी-20 सीरीज को अपने नाम किया था, तो वहीं श्रीलंकाई टीम ने वनडे सीरीज को जीता था। टेस्ट मैचों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट दस विकेट से जीतकर घरेलू टीम को करारी शिकस्त दी थी। इस बीच श्रीलंका दूसरा मुकाबला जीतकर श्रृंखला को बराबर करने की कोशिश करेगा।