वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, टूर्नामेंट में खेलने से पहले नखरे करने लगा ये सीनियर खिलाड़ी!

वर्ल्ड कप: एक रिपोर्ट ने दावा किया हैं कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद खिलाड़ी ने टीम मैनेजमेंट से ब्रेक मांगा था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
IND Asia Cup 2023 करुण नायर

IND Asia Cup 2023

भारत ने आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए हाल ही में वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान किया है, जिसमें चयनकर्ताओं ने कई चौंकाने वाले फैसले लेकर सभी को हैरान कर दिया है। हाल ही में घोषित 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में चयनकर्ताओं ने चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर कर सभी को चौंका दिया। हालांकि यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम ने मौका दिया गया है।

Advertisment

टीम के ऐलान के दौरान सबसे ज्यादा नाम जो सुर्खियों में रहा वह अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का था। क्योंकि उन्हें टेस्ट के साथ वनडे टीम में भी नहीं चुना गया । इस बीच मीडिया रिपोर्ट ने शमी के टीम में शामिल नहीं करने की वहज बताई है।

WTC फाइनल के बाद मोहम्मद शमी ने मांगा था आराम

आईपीएल के 16वें सीजन में गुजरात के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। टीम को फाइनल तक पहुंचाने में मोहम्मद शमी का अहम योगदान रहा। हालांकि गुजरात टाइट्ंस को बारिश से बाधित फाइनल मुकाबले में चेन्नई के हाथों पांच विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। आईपीएल फाइनल के फौरन बाद शमी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच गए। अफसोस भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

इस दौरान आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान हुआ जिसमें शमी को शामिल नहीं किया गया। जिसको लेकर इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट ने दावा किया हैं कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद शमी ने टीम मैनेजमेंट से ब्रेक मांगा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया। गौरतलब है कि आगामी कुछ महीनों में एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। जिनको ध्यान में रखते हुए मोहम्मद शमी ने शरीर को थोड़ा आराम देकर तरोताजा होकर शुरुआत करने का मन बनाया है। हालांकि सोशल मीडिया पर इंडियन एक्सप्रेस की इस रिपोर्ट पर फैंस काफी भड़के हैं। उनका कहना है कि शमी अब चोटिल होकर बुमराह के जैसे टूर्नामेंट से बाहर होंगे। वहीं, कुछ फैंस उनके नौटंकी बता रहे हैं।

यहां देखिए रिपोर्ट पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment

Test cricket Cricket News India Asia Cup 2023 Mohammed Shami West Indies Twitter Reactions West Indies vs India ODI World Cup 2023