एशिया कप की मेजबानी को लेकर पीसीबी को लगा बड़ा झटका, भारत के बाद इन तीन देशों ने भी हाई-ब्रिड मॉडल को किया रिजेक्ट!

एशिया कप के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से प्रस्तावित हाई-ब्रिड मॉडल को भारत के बाद अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी रिजेक्ट कर दिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Najam Sethi of PCB

Najam Sethi of PCB

इस साल क्रिकेट के कई मेगा टूर्नामेंट खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप से लेकर एशिया कप का आयोजन इस साल के अंत तक होने वाला है। कुछ महीनों बाद खेले जाने वाले एशिया कप की मेजबानी आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान के पास है। मगर भारतीय टीम के पाकिस्तान के दौरे पर जाने से इनकार करने के बाद एशिया कप के वेन्यू लेकर अभी तक दोनों बोर्ड के बीच सहमति नहीं बनी है।

Advertisment

हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत को हाई-ब्रिड मॉडल की पेशकश की थी, जिसके तहत भारतीय टीम अपने मुकाबले पाकिस्तान से बाहर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी और बाकि टीमें अपने मुकाबले पाकिस्तान में ही खेलेंगी। लेकिन इंडियन क्रिकेट बोर्ड के मुख्य सचिव जय शाह ने पाकिस्तान की इस पेशकश को ठुकरा कर पीसीबी के पूरे प्लान पर पानी फेर दिया। इस बीच पाकिस्तान की ओर से प्रस्तावित हाई-ब्रिड मॉडल को लेकर बड़ी खबर आई है।

पीसीबी के प्रस्तावित हाई-ब्रिड मॉडल को बाकी टीमों ने किया रिजेक्ट

एशिया कप की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा है। पीटीआई की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से प्रस्तावित हाई-ब्रिड मॉडल को भारत के बाद अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी रिजेक्ट कर दिया है। इस से साफ हो गया कि एशिया कप का एक भी मुकाबला पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा।

ऐसे में एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में ही श्रीलंका में आयोजित करवाया जा सकता है। हालांकि, इस को लेकर अंतिम फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में होगा। इससे पहले इंडियन क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया है कि यह लगभग तय है कि एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में होगा।

Advertisment

पीसीबी इस बारे में पहले ही बता चुका है कि अगर एशिया कप के पूरे मैचों का आयोजन पाकिस्तान से बाहर होगा तो वो एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगा। अगर ऐसा होता है तो एशिया कप 2023 में छह टीमों की जगह पांच टीमों के बीच खिताबी जंग होगी।

हालांकि, एशियन क्रिकेट काउंसिल के एक सूत्र ने कहा,  “पाकिस्तान के पास केवल दो विकल्प है। टूर्नामेंट को तटस्थ स्थान पर खेले या वापस ले। यदि पाकिस्तान नहीं खेलता है, तब भी इसे एशिया कप कहा जाएगा, लेकिन ब्रॉडकास्टर पाकिस्तान की अनुपस्थिति में सौदे पर फिर से बातचीत करेगा। इस बीच, इस बात की भी पूरी संभावना है कि एशिया कप का आयोजन इस साल नहीं हो। क्योंकि पाकिस्तान और भारत के मैचों के बिना ब्रॉडकास्टर एसीसी को उतने पैसे नहीं देगा।

यहां देखिए वायरल खबर पर फैंस के रिएक्शन

T20-2023 Cricket News India General News Bangladesh Pakistan Twitter Reactions