इस साल क्रिकेट के कई मेगा टूर्नामेंट खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप से लेकर एशिया कप का आयोजन इस साल के अंत तक होने वाला है। कुछ महीनों बाद खेले जाने वाले एशिया कप की मेजबानी आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान के पास है। मगर भारतीय टीम के पाकिस्तान के दौरे पर जाने से इनकार करने के बाद एशिया कप के वेन्यू लेकर अभी तक दोनों बोर्ड के बीच सहमति नहीं बनी है।
हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत को हाई-ब्रिड मॉडल की पेशकश की थी, जिसके तहत भारतीय टीम अपने मुकाबले पाकिस्तान से बाहर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी और बाकि टीमें अपने मुकाबले पाकिस्तान में ही खेलेंगी। लेकिन इंडियन क्रिकेट बोर्ड के मुख्य सचिव जय शाह ने पाकिस्तान की इस पेशकश को ठुकरा कर पीसीबी के पूरे प्लान पर पानी फेर दिया। इस बीच पाकिस्तान की ओर से प्रस्तावित हाई-ब्रिड मॉडल को लेकर बड़ी खबर आई है।
पीसीबी के प्रस्तावित हाई-ब्रिड मॉडल को बाकी टीमों ने किया रिजेक्ट
एशिया कप की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा है। पीटीआई की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से प्रस्तावित हाई-ब्रिड मॉडल को भारत के बाद अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी रिजेक्ट कर दिया है। इस से साफ हो गया कि एशिया कप का एक भी मुकाबला पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा।
ऐसे में एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में ही श्रीलंका में आयोजित करवाया जा सकता है। हालांकि, इस को लेकर अंतिम फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में होगा। इससे पहले इंडियन क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया है कि यह लगभग तय है कि एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में होगा।
पीसीबी इस बारे में पहले ही बता चुका है कि अगर एशिया कप के पूरे मैचों का आयोजन पाकिस्तान से बाहर होगा तो वो एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगा। अगर ऐसा होता है तो एशिया कप 2023 में छह टीमों की जगह पांच टीमों के बीच खिताबी जंग होगी।
हालांकि, एशियन क्रिकेट काउंसिल के एक सूत्र ने कहा, “पाकिस्तान के पास केवल दो विकल्प है। टूर्नामेंट को तटस्थ स्थान पर खेले या वापस ले। यदि पाकिस्तान नहीं खेलता है, तब भी इसे एशिया कप कहा जाएगा, लेकिन ब्रॉडकास्टर पाकिस्तान की अनुपस्थिति में सौदे पर फिर से बातचीत करेगा। इस बीच, इस बात की भी पूरी संभावना है कि एशिया कप का आयोजन इस साल नहीं हो। क्योंकि पाकिस्तान और भारत के मैचों के बिना ब्रॉडकास्टर एसीसी को उतने पैसे नहीं देगा।
यहां देखिए वायरल खबर पर फैंस के रिएक्शन
Aise mauke par to जहर khaana chaiye, ye to bas naam withdraw kar re hain 😂
— Bhupender Thakur (@MisterBeeTee) June 6, 2023
Pakistan is confused itself what to do.
— Mostly Cricket (@BoliMocr) June 6, 2023
0 cares about Bhikaris
— Kohlified. (@123perthclassic) June 6, 2023
EK hi to dil hai .... Kitni baar Jitoge 😜
— Ishaan Meet (@ishaanmeet) June 6, 2023
Bhaijann😭 pic.twitter.com/81pgyUgCZV
— Ritu Raj (@itsRituRaz) June 6, 2023
Imagine playing Asia Cup without WC Finalists and Asia Cup Finalists🥶
— Ahmad007 (@Ahmad0012867272) June 6, 2023
Sar ab jio cenima pe 8cr viewers kaise aye gaye🤡
— adam (@issuewithtrust) June 6, 2023
They can play Asia cup with uae oman hong Kong thailand
— Ahmed khan (@Bollykingkhan) June 6, 2023
Kuch zyada bkchodi nahi ho rahi ye asia cup ko lekar, abhi india backout krlegi toh hona he reh jyega tmhara asia cup...
— Shivam Goyal (@heyshivamg) June 6, 2023
To apna virat kese run maregaa
— GOVIND 45 (@GOVINDRAUNIYA17) June 6, 2023
Unn ke khilaf chalta hai woh