6 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग का नौवां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपना पहला मैच 2 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। बेंगलुरू में खेले गए उस मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 11 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से हराया था।
कप्तानी छोड़ने के बाद सहज नजर आए कोहली
इंडियन एक्स्प्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पूर्व स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने कहा है कि, 'रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली सहज और खुश नजर आ रहे हैं।' बता दें कि कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जोरदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 82 रन बनाए थे और टीम को 8 विकेट से जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
गौरतलब है कि कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कप्तानी छोड़ दी थी। साथ ही लगभग उसी वक्त भारतीय टी-20 टीम की भी कप्तानी से अलविदा कह दिया था।
एबी डिविलियर्स आगे कहते हैं कि, 'हालांकि मुझे उनकी तकनीकी में ज्यादा कुछ बदलाव नजर नहीं आया, उनकी तकनीकी पहले की तरह शानदार नजर आ रही है। मुझे लगता हैं कि आईपीएल के इस सीजन में विराट ज्यादा फ्रेश नजर आ रहे हैं। विराट कप्तानी छोड़ने के बाद ज्यादा सहज महसूस कर रहे हैं। जोकि उनकी बल्लेबाजी में दिख रहा है। हालांकि विराट बहुत अच्छे कप्तान थे। लेकिन अब भविष्य में उनका कप्तान बनने का कोई इरादा नहीं है।'
डिविलियर्स आगे कहते हैं, 'जब आप खुश रहते हो और सहज महसूस करते हो तो आपका टैलेंट अच्छे तरीके से बाहर निकलकर आता है और आप रन बनाते हैं। बस यही सब विराट के साथ हो रहा है।' बता दें कि विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस की शानदार साझेदारी के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल के इस सीजन में पहली जीत दर्ज की। मैच में विराट ने नाबाद 82 रन और फाफ ने 73 रनों की पारी खेली थी। मुंबई इंडियंस की ओर से तिलक वर्मा इकलौते बल्लेबाज थे, जिन्होंने अर्धशतक बनाया था।