/sky247-hindi/media/post_banners/1DmgeUzFDVguKn0WNc2E.jpg)
Wasim Akram ( Image Credit: Twitter)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने खुलासा किया है कि वह कोकीन के आदी थे। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 1992 के विश्व कप विजेता ने टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया।
वसीम अकरम ने कहा कि उन्होंने ये खुलासे अपनी नई आत्मकथा में किए हैं जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। पाकिस्तान को साल 1992 का विश्व कप जिताने में अकरम ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान की टीम की कप्तानी भी की थी और साल 1999 के वर्ल्ड कप के फाइनल तक देश को पहुंचाया था। वसीम अकरम को बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज के रूप में काफी प्रसिद्धि मिली है। इसके साथ ही वह क्रिकेट के इतिहास में अब तक के सबसे बेहतरीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।
वसीम अकरम को कोकीन की लग चुकी थी लत
56 वर्षीय वसीम अकरम ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद उन्होंने दुनिया भर में टेलीविजन में काम करते हुए कोकीन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। रिपोर्ट के अनुसार अकरम ने खुलासे में कहा है कि, " 'मुझे पार्टी करना बेहद ही पसंद था। साउथ एशिया की लोकप्रियता में मैं फंस गया था। आप एक रात में दस पार्टियों में जा सकते हैं। इसने चीज ने मुझ पर भी प्रभाव डाला। मैं पार्टी एनिमल बन चुका था। सबसे बुरी स्थिति तो तब हुई जब मैं कोकीन पर निर्भर रहने लगा था।"
उन्होंने आगे कहा कि, "मैं कोकीन का उपयोग लगातार करने लगा। हालात यहां तक पहुंच गए कि एक समय काम करने के लिए भी मुझे इसकी जरूरत पड़ रही थी।"
पत्नी को समय नहीं दे पाते थे अकरम
अकरम ने यह भी खुलासा किया की उनकी पत्नी हुमा अकेली रहती थी और वो कराची जाकर अपने परिवार और भाई-बहनों के साथ रहना चाहती थी। लेकिन वह इंग्लैंड में पार्टी करने में बिजी रहते थे। उनका कभी कराची जाने का मन ही नहीं करता था।
पत्नी की मौत के कारण छूटा कोकीन का लत
ऐसे में एक दिन अकरम की पत्नी हुमा को कोकीन के नशे के बारे में पता चला। इसके बाद अकरम ने बताया कि उन्होंने हुमा की बात मान ली वह कोकीन छोड़ देंगे। हालांकि नशा उनके सर पर ऐसा चढ़ा था की इसके बाद उन्हें नींद नहीं आती थी और भूख भी नहीं लगती थी। हालात इतने बिगड़ गए थे कि दोनों के बीच तलाक की नौबत आ गई थी। लेकिन उनकी पत्नी हुमा की मौत ने उन्हे अंदर से तोड़ दिया और अंत में उन्हें इस इस लत से छूटकारा मिला।