Advertisment

आईपीएल 2024 को लेकर बड़ी खबर, आगामी मिनी ऑक्शन में 100 करोड़ तक हो सकता है फ्रेंचाइजी का पर्स!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी आईपीएल के लिए नीलामी साल के आखिरी में होगी, जिसमें फ्रेंचाइजी के पर्स को 100 करोड़ तक किया जाएगा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
RCB vs DC, IPL 2023 (Image Source: Twitter)

RCB vs DC, IPL 2023 (Image Source: Twitter)

करीब 15 साल पहले 2008 में शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल मौजूदा समय में क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग बन चुकी है। भारत के साथ दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलना, एक सपने के सच होने जैसा है। आईपीएल खिलाड़ियों को दुनियाभर में मशहूर होने का मंच प्रदान करने के साथ-साथ खूब पैंसे भी कमाने का मौका देता है।

Advertisment

आईपीएल के 16वें सीजन को जीतकर एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई ने सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली मुंबई की बराबरी कर ली है। दोनों टीमों के कई युवा खिलाड़ियों ने पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए काफी प्रभावित किया।

इस बीच खबर आ रही है कि आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन दिसंबर के अंत में हो सकता है। जिसमें फ्रेंचाइजी के पर्स के संबंध में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यह माना जा रहा है कि इंडियन क्रिकेट बोर्ड आगामी आईपीएल मिनी नीलामी के लिए पर्स को बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर सकता है।

मिनी ऑक्शन के लिए फ्रेंचाइजी के पर्स को बढ़ाकर किया जा जाएगा 100 करोड़

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी आईपीएल के लिए नीलामी साल के आखिरी में होगी। जिसमें फ्रेंचाइजी के पर्स को 95 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ तक किया जाएगा। साथ ही फ्रेंचाइजी को जितने चाहें उतने खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति होगी, जबकि बाकी खिलाड़ियों की नीलामी में बोली लगेगी।

बता दें कि इंडियन क्रिकेट बोर्ड दिसंबर के अंत में मिनी ऑक्शन आयोजित करने पर इसलिए विचार कर रहा है, ताकि क्रिसमस की छुट्टियों के साथ टकराव से बचा जा सके। रिपोर्ट के अनुसार नीलामी की तारीख वनडे वर्ल्ड कप 2023 के समापन के बाद तय की जाएगी, जो अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाला है।

स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि, अभी बोर्ड का पूरा फोकस इस वक्त वर्ल्ड कप पर है और जब एक बार हर एक डिटेल आ जाएगी तो फिर हम आईपीएल की तरफ बढ़ेंगे। वर्ल्ड कप के बाद हम ऑक्शन के डेट को लेकर फैसला लेंगे। दिसंबर के तीसरे या चौथे हफ्ते में इसका आयोजन हो सकता है। आईपीएल के गर्वनिंग काउंसिल मीटिंग में ही इस बारे में चर्चा की जाएगी।

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 नीलामी की मेजबानी की दौड़ में मुंबई, जयपुर, कोलकाता को सबसे आगे बताया गया है।

T20-2023 Cricket News India General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Indian Premier League