Advertisment

बड़ी खबर: वर्ल्ड कप से पहले टीम को बड़ा झटका, कप्तान ने रोते-रोते लिया सभी फॉर्मेट से संन्यास

बांग्लादेश के एकदिवसीय कप्तान तमीम इकबाल ने भारत में विश्व कप शुरू होने से तीन महीने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है

author-image
Manoj Kumar
New Update
तमीम इकबाल

एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में, बांग्लादेश के एकदिवसीय कप्तान तमीम इकबाल ने भारत में विश्व कप शुरू होने से तीन महीने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जिससे उनके 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर का अचानक अंत हो गया है।

Advertisment

पत्रकारों की भीड़ से घिरे तमीम बेहद भावुक थे और आंसुओं में डूबे हुए थे, जब उन्होंने गुरुवार को चट्टोग्राम में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की। बांग्लादेश के तीन वनडे मैचों की पहली सीरीज में अफगानिस्तान से हारने के एक दिन बाद यह घोषणा आई है। 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने फिलहाल उत्तराधिकारी का नाम नहीं बताया है। बता दें कि शाकिब अल हसन टी20ई प्रारूप में टीम का नेतृत्व करते हैं, जबकि लिटन दास टेस्ट कप्तान हैं।

इसी समय तमीम इकबाल टी-20 टीम से लिया था संन्यास

34 वर्षीय तमीम ने पिछले साल लगभग इसी समय टी20 से संन्यास ले लिया था। उनका आखिरी टेस्ट अप्रैल में आयरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश का पिछला मैच था।

तमीम इकबाल ने फरवरी 2007 में अपने वनडे डेब्यू के साथ एक युवा के रूप में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और वेस्टइंडीज में खेले गए विश्व कप में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की प्रतिष्ठित जीत में मैच विजेता अर्धशतक बनाया। वह अपने देश के लिए सबसे अधिक वनडे रन (8313) और शतक (14) बनाने वाले खिलाड़ी हैं। मौजूदा क्रिकेटरों में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। एक टेस्ट बल्लेबाज के रूप में, तमीम ने 70 मैचों में दस शतकों के साथ, 38.89 की औसत से 5134 रन बनाए।

एकदिवसीय कप्तान के रूप में, तमीम का जीत प्रतिशत मशरफे मुर्तजा से थोड़ा अधिक है, जिन्हें बांग्लादेश का सबसे महान नेता माना जाता है। तमीम ने कप्तान के रूप में 37 वनडे मैचों में से 21 जीते हैं और उन्होंने बांग्लादेश को वनडे सुपर लीग में तीसरे स्थान पर पहुंचाया, जिससे इस अक्टूबर और नवंबर में भारत में होने वाले विश्व कप के लिए उनकी सीधी योग्यता सुनिश्चित हो गई। उन्होंने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में बांग्लादेश की कप्तानी भी की।

Cricket News General News Bangladesh Tamim Iqbal ODI World Cup 2023