भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें इस समय ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलने में व्यस्त हैं। ये दोनों टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भी आमने-सामने थीं। हालांकि, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया था।
लेकिन इन दोनों टीमों के बीच महामुकाबले से पहले दोनों देशों की क्रिकेट बोर्ड आपस में भीड़ गई थी। दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने घोषणा की कि भारत एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। यहां तक कि उन्होंने यह भी कह दिया की टूर्नामेंट एक न्यूट्रल वेन्यू पर होगा जहां वे एक दूसरे के खिलाफ खेल सकते हैं। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बात से बेहद नाराज था।
भारत-पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर अब खबरें हैं कि भारत और पाकिस्तान दोनों इस 20-20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे ट्राई सीरीज में एक दूसरे के खिलाफ खेल सकते हैं।
देखें ट्वीट
There is a possibility of triangular ODI series between India vs Pakistan vs Australia or India vs Pakistan test match in Australia as discussions are going on. (Source - SEN 1116)
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 31, 2022
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पूरी खबर?
SEN 1116 के अनुसार, चर्चा चल रही है कि भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की बीच एक ट्राई सीरीज होगा। या ऑस्ट्रेलिया में भारत बनाम पाकिस्तान टेस्ट मैच आयोजित कराने की संभावना है।
या तो, भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला खेलेंगे। नहीं तो भारत ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेल सकता है।
हालांकि, किसी भी बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। राजनीतिक कारणों से दोनों टीमों को एक दूसरे के देश का दौरा करने की अनुमति नहीं है। उसके बाद कई फैंस ने ऐसा फैसला लेने के लिए इंडियन बोर्ड पर नाराजगी जताई थी। यहां तक कि पाकिस्तान बोर्ड ने भी पूरे मामले पर अपने रुख को लेकर एक बयान साझा किया था।
पाकिस्तान बोर्ड ने कहा था कि अगर भारत उस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं आता है, तो आगे के बड़े टूर्नामेंटों में पाकिस्तान की भागेदारी नहीं होगी। मौजूदा विश्व कप में दोनों टीमों के अब तक के सफर की बात करें तो भारत अपने तीन में से दो मैच जीतने में सफल रहा है। वहीं, पाकिस्तान को अपने तीन मैचों में से दो में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, दोनों टीमें अभी भी 20-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए संघर्ष कर रही हैं।