पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को बड़ी राहत, फिर से गेंदबाजी की मिली इजाजत

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के लिए अच्छी खबर है। अंतरराष्ट्रीय बोर्ड ने उनकी गेंदबाजी एक्शन को हरी झंडी दे दी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mohammad Hasnain. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

Mohammad Hasnain. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के लिए अच्छी खबर है। अंतरराष्ट्रीय बोर्ड ने उनकी गेंदबाजी एक्शन को हरी झंडी दे दी है। पीसीबी ने 9 जून गुरुवार को यह जानकारी दी कि उनकी गेंदबाजी एक्शन वैध पाया गया है, जिसके बाद मोहम्मद हसनैन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोबारा गेंदबाजी करने का रास्ता साफ हो गया है।

Advertisment

जनवरी में हसनैन की गेंदबाजी पर लगी रोक

पीसीबी द्वारा किए गए पुनर्मूल्याकंन के बाद बोर्ड ने पाया कि हसनैन की कोहनी वैध गेंदबाजी नियमों के अंतर्गत 15 डिग्री के अंदर मुड़ी हुई पाई गई। इससे अब एक बार फिर से हसनैन घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे और राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के प्रयास करेंगे।

बता दें कि 21 जनवरी 2022 को लाहौर में टेस्ट सेंटर पर गेंदबाजी एक्शन के टेस्ट के बाद तेज गेंदबाज को क्रिकेट के किसी भी रूप में हिस्सा लेने से रोक दिया गया था। उस रिपोर्ट की समीक्षा और पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की थी। उस वक्त विशेषज्ञों ने हसनैन के गेंदबाजी एक्शन को अवैध बताया था।

मोहम्मद हसनैन ने लाहौर में दिया गेंदबाजी टेस्ट

गेंदबाजी एक्शन में थोड़े से बदलाव के बाद मोहम्मद हसनैन ने 21 मई को लाहौर के उसी टेस्ट सेंटर पर फिर से गेंदबाजी टेस्ट दिया और 9 जून को विशेषज्ञों द्वारा वेरिफाई करने के बाद पीसीबी ने क्लीन चिट दे दी। मोहम्मद हसनैन की गेंदबाजी एक्शन पर तब सवाल उठे थे, जब वह ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट बिग बैश लीग में खेल रहे थे।

Advertisment

हसनैन के छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डाले, तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल आठ वनडे मैच खेले हैं और 12 विकेट लिए हैं। वनडे फार्मेट में उनके नाम 5 विकेट हॉल भी है। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 18 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है और 17 विकेट लिए हैं। अभी तक टेस्ट में उन्हें पाकिस्तान की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है।

Cricket News Pakistan General News