एशिया कप 2023 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा क्रिकेट मैच देखने को मिलने वाला है। यह हाई वोल्टेज मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा और इसे लेकर पूरा क्रिकेट जगत काफी उत्साहित है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग को लगता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी इस मैच में वाकई अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं।
हॉग का मानना है कि अगर शाहीन विराट कोहली को जल्दी आउट करने में सफल रहे तो यह भारतीय टीम के लिए बुरी खबर होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का यह मुकाबला क्रिकेट गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह मैच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह एशिया कप 2023 में भारत का पहला मैच है। बता दें कि, पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला नेपाल के खिलाफ खेला था और अपना पहला मैच जीतकर अभी एक मजबूत टीम लग रही है।
शाहीन शाह अफरीदी टीम इंडिया के लिए बनेंगे सबसे बड़ी मुसीबत
ब्रैड हॉग को लगता है कि शाहीन शाह अफरीदी जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं वह वास्तव में मैच के रिजल्ट को प्रभावित करने का दम रखते हैं। बैकस्टेज विद बोरिया नामक शो में बातचीत में हॉग ने यह बात कही।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि शाहीन शाह अफरीदी जब नई गेंद से गेंदबाजी करना शुरू करेंगे तो उनके पास लोगों को आउट करने का अच्छा मौका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जिस तरह से वह गेंद फेंकता है वह दाएं हाथ के खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होता है। अगर पाकिस्तान शुरुआत में ही विराट कोहली का सामना शाहीन अफरीदी से करा सकता है तो इससे भारतीय टीम पर काफी दबाव बन जाएगा। भारत के शीर्ष तीन खिलाड़ियों के खिलाफ शाहीन अफरीदी का प्रदर्शन काफी अहम होगा। मुझे लगता है कि खेल का नतीजा इस बात से तय होगा कि वह कितना अच्छा प्रदर्शन करता हैं।"
विराट कोहली का बल्ला चलना बहुत जरूरी
उल्लेखनीय है की पिछली बार 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में जब विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला किया था तो उन्होंने करियर के शानदार पारियों में से एक पारी खेली थी। इसलिए टीम इंडिया उन पर काफी भरोसा करेगी। दोनों के बीच यह मुकाबला देखने में काफी मजा आने वाला है।