20-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच से पहले बड़ा बवाल, पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रउफ ने भारत को दी चेतावनी, जानें क्या कहा?

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रउफ फिलहाल अपने फॉर्म में हैं और अगले महीने होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप की जोरों शोरों से तैयारी कर रहे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
ODI WORLD CUP ASIA CUP भारत पाकिस्तान

IND vs PAK (image source: twitter)

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रउफ फिलहाल अपने फॉर्म में हैं और अगले महीने होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप की जोरों शोरों से तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही रउफ 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में अपने अनुभव का उपयोग करने के लिए भी उत्सुक हैं।

Advertisment

बता दें कि बिग बैश लीग में रउफ साल 2019-20 सीजन से मेलबर्न स्टार्स का हिस्सा हैं और अब तक उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। रउफ ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की एमसीजी ग्राउन्ड में उनका अनुभव भारतीय बल्लेबाजों से निपटने में काफी मदद करेगा।

इंग्लैंड के खिलाफ फॉर्म में हैं रउफ

पाकिस्तान फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ 7 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रहा है और खेले गए 5 मैचों में पाकिस्तान की टीम 3-2 से बढ़त में है। रउफ अभी अपने फॉर्म में हैं और इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने 5 मैचों में 8 अहम विकेट अपने नाम किए हैं। पांचवें टी-20 मैच में रोमांचक जीत के बाद रउफ ने बयान दिया है कि उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करने के लिए खुद को पहले से ही तैयार कर लिया है।

रउफ ने भारतीय बल्लेबाजों को दी चेतावनी

हारिस रउफ ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच के बाद कहा, "अगर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देता हूं, तो वे मुझे आसानी से नहीं खेल पाएंगे। आगामी विश्व कप मैच के लिए, मैं बहुत खुश हूं क्योंकि यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला है। यह मेरा घरेलू मैदान है क्योंकि मैं मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलता हूं और मुझे इस बात का अंदाजा है कि वहां की परिस्थितियां कैसी होती हैं। मैंने पहले से ही योजना बनाना शुरू कर दिया है कि मैं भारत के खिलाफ कैसे गेंदबाजी करूंगा।"

गौरतलब है कि एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का सामना दो बार हुआ था जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते थे। बात करें रउफ की तो वह भारतीय बल्लेबाजों के सामने ढीले पड़े थे और 2 मैचों में उन्होंने बस 1 विकेट ही अपने नाम किया था और सबसे महंगे भी साबित हुए थे। रउफ ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा तनावपूर्ण होता है। पिछले साल वर्ल्ड कप में वह काफी दबाव में खेल रहे थे लेकिन एशिया कप में उनके ऊपर काफी कम दबाव था।

T20 World Cup 2022 General News India Cricket News Pakistan T20 World Cup