in

होटल में बड़ा बवाल! इशान किशन ने शुभमन गिल को जड़ दिया थप्पड़, देखते रहे युजवेन्द्र चहल

अब भारत 9 फरवरी से शुरू होने वाले 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी कर रही है।

इशान किशन ने शुभमन गिल शुभमन गिल इशान किशन SHUBMAN GILL ISHAN KISHAN
शुभमन गिल इशान किशन SHUBMAN GILL ISHAN KISHAN

इशान किशन और शुभमन गिल का वायरल वीडियो: भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से जीतकर इस साल जीत की स्ट्रीक को बरकरार रखा है। बता दें कि भारत ने साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेला था और भारत ने दोनों सीरीज अपने नाम की थी।

उसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वनडे और टी-20 सीरीज खेला और इस दोनों श्रृंखला को अपने नाम किया। अब भारत 9 फरवरी से शुरू होने वाले 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी कर रही है।

हालांकि, इन सब के बीच एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें इशान किशन, शुभमन गिल और चहल मौजूद हैं। इस वीडियो में इशान किशन गुस्से में गिल को थप्पड़ मारते दिखे और उनपर बहुत गुस्सा कर रहे हैं।

आइए देखें इशान किशन और शुभमन गिल का वायरल वीडियो

इस वीडियो की बात करें तो तीनों ने यह मजाकिया वीडियो शूट किया है जिसमें इशान किशन और चहल युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का ऑडिशन लेते नजर आ रहे हैं। इसमें इशान कह रहे हैं कि आप सिलेक्ट नहीं हो सकते तो गिल इस बात को गलत बताकर कह रहे हैं कि उनमें काफी जुनून है। इतने में वीडियो में देखा जा सकता है कि इशान किशन एक गोर्रिला की तरह कूदने लगते हैं और गिल को धक्का देते हैं।

उसके बाद गिल खुद को चांटा मारते हैं और इशान भी उन्हें एक थप्पड़ जड़ देते हैं। यह वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर गया फैंस आग बबूला होने लगे और वह कहने लगे कि इशान ने जान बूझकर गिल को थप्पड़ मारा है। हालांकि, यह सब एक वीडियो का पार्ट है लेकिन ऑडियंस को क्या दिख रहा है और वह किस एंगल से वीडियो को देखते हैं इसपर कोई कंट्रोल नहीं कर सकता।

आइए देखें फैंस के रिएक्शन

बात करें शुभमन गिल और इशान किशन की तो दोनों युवा बल्लेबाज 9 फरवरी से नागपूर में शुरू बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे। इन दोनों बल्लेबाजों का योगदान भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।

South Africa Women Team (Photo Source: Twitter)

INDW vs SAW: ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत को मिली मात, दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से हराया

एमएस धोनी MS dhoni

फौजी से सीधा पुलिस बने एमएस धोनी, जानें वायरल तस्वीर का राज