WTC भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अब ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच ही खेला जाना है। दरअसल, भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-1 की जीत हासिल करनी थी। हालांकि, श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दो मैचों में से पहला ही मुकाबला हारकर भारत को डायरेक्ट एंट्री दे दी।
अब दोनों टीमें WTC के फाइनल में द ओवल में एक दूसरे के खिलाफ 7 जून को दिखाई देंगे। यह भारत के लिए दूसरा मौका है जब वह WTC फाइनल जीतकर वर्ल्ड की नंबर 1 टेस्ट टीम बन सकते हैं। बता दें कि पिछली बार भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गया था। लेकिन यह जीतना आसान दिख रहा वैसा होने नहीं वाला है। क्योंकि भारत विदेशी परिस्थितियों में अपने तीन सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के बिना WTC फाइनल खेलेगी।
आइए देखें सभी के नाम
# ऋषभ पंत
इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत को ऋषभ पंत के लिए समान विकल्प खोजने में मुश्किल होगी। पंत ने पहले ही खुद को भारतीय टेस्ट टीम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर लिया है। उन्होंने टेस्ट मैचों में कुछ ऐसा प्रदर्शन किया है जिससे उनकी काफी सराहना हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतिम टेस्ट मैच में गाबा में उनकी नाबाद 89 रन की पारी ने भारत को साल 2021 में 2-1 से जीत दिलाई थी।
# WTC : जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नहीं खेल पाएंगे। बुमराह लंबे समय तक तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। लेकिन वह कई महीनों से बैक इंजरी से परेशान हैं। इससे पहले बुमराह एशिया कप 2022, 20-20 वर्ल्ड कप 2022 और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में नहीं खेल सके थे। वहीं, अब बुमराह WTC के फाइनल से बाहर हो गए हैं। बुमराह का विकल्प तलाशना प्रबंधन के लिए बड़ा सिरदर्द है।
# WTC: श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान कमर में चोट लग गई थी। इसके बाद वे भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतर सके और उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया। यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गया है। उनके इंडियन टी-20 लीग खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है। अय्यर को कमर में चोट लगी है। पीठ की चोटें कभी-कभी आसानी से नहीं भरती हैं और ऐसे में यह निश्चित नहीं है कि अय्यर को ठीक होने में कितना समय लगेगा।