Advertisment

जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा अपडेट, उन्हें 'स्ट्रेस फ्रैक्चर' नहीं बल्कि 'स्ट्रेस रिएक्शन' हैं, जानें कब होंगे फिट

रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर नहीं बल्कि स्ट्रेस रिएक्शन है। यह स्ट्रेच फैक्चर जितना गंभीर नहीं है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jasprit Bumrah: (Image Source: Twitter)

Jasprit Bumrah: (Image Source: Twitter)

जसप्रीत बुमराह को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पा रही है कि वह 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेल पाएंगे या नहीं। पहले खबर आई कि वह चोट के कारण मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। इसके बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि बुमराह अभी भी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुए हैं। वहीं भारत को पहले ही ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के रूप में झटका लग चुका है। वह 20-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।

Advertisment

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से वापसी की और उनका चयन साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज के लिए भी हुआ। लेकिन फिट न होने की वजह से पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। बाद में वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए। इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में मोहम्मद सिराज को चुना। वह फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।

बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर नहीं है, बल्कि 'स्ट्रेस रिएक्शन' है

अब बुमराह को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर नहीं बल्कि स्ट्रेस रिएक्शन है। यह स्ट्रेच फैक्चर जितना गंभीर नहीं है और तेज गेंदबाज कुछ हफ्तों में रिकवर कर सकते है। इसका मतलब है कि बुमराह 20-20 वर्ल्ड कप के नॉक आउट मुकाबलों में खेल सकते हैं।

Advertisment

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि, 'राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (बैंगलोर में) में मेडिकल टीम द्वारा स्कैन से पता चला है कि यह एक स्ट्रेस फ्रैक्चर नहीं है, बल्कि 'स्ट्रेस रिएक्शन' है, जो स्ट्रेस फ्रैक्चर की तरह बड़ी चोट नहीं है। स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने में 4-6 महीने लगते हैं, लेकिन आमतौर पर स्ट्रेस रिएक्शन से उबरने में केवल 4-6 सप्ताह लगते हैं।'

उन्होंने आगे बताया कि, 'अगर 16 सितंबर (शुरुआती सबमिशन) और समर्थन अवधि (15 अक्टूबर) के बीच एक टीम सदस्य घायल हो जाता है, तो उन्हें इवेंट टेक्निकल कमेटी के बिना बदला जा सकता है।'

Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20-2022 Jasprit Bumrah