Advertisment

KL Rahul की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, एशिया कप के लिए श्रीलंका जाएंगे या नहीं रिपोर्ट में खुलासा

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मेडिकल टीम ने राहुल को एशिया कप में खेलने की पूरी मंजूरी दे दी है और अब वह श्रीलंका के लिए रवाना होंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
KL Rahul (Image Credit: Twitter)

KL Rahul (Image Credit: Twitter)

एशिया कप 2023 के सुपर-4 से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिकल टीम ने राहुल को एशिया कप में खेलने की पूरी मंजूरी दे दी है और अब वह श्रीलंका के लिए रवाना होंगे। भारत टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया।

Advertisment

बता दें कि केएल राहुल काफी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। उन्हें 2023 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वह पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। उन्होंने इंग्लैंड में सर्जरी करवाई, जिसके बाद से वह बेंगुलरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

हाल ही में उनके अभ्यास करने का वीडियो सामने आया, जिसमें वह बैटिंग और विकेटकीपिंग करते नजर आए। शुरुआत में माना जा रहा था कि वह एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं बना पाएंगे, लेकिन जब भारतीय टीम की घोषणा हुई तो उन्हें शामिल किया गया। हालांकि, कोच राहुल द्रविड़ ने स्पष्ट किया कि वह पहले दो मुकाबलों में नहीं खेलेंगे।

 

केएल राहुल ने मीडिल ऑर्डर में किया अच्छा प्रदर्शन

Advertisment

मीडिल ऑर्डर में केएल राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वनडे वर्ल्ड कप के लिए यह फैसला लिया गया है कि वह मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे और जब जरूरत पड़ेगी तो विकेटकीपिंग भी करेंगे। उन्होंने मेन इन ब्लू के लिए 54 वनडे मैच खेले हैं और 45.13 की औसत और 86.57 की स्ट्राइक रेट से 1986 रन बनाए हैं, जिसमें 13 अर्धशतक और पांच शतक भी शामिल है।

बता दें कि पाकिस्तान की टीम नेपाल के खिलाफ 238 रनों से जीतने और भारत के खिलाफ दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बाद एशिया कप के सुपर-4 में पहुंच गई है। दूसरी तरफ भारत अपने दूसरे मैच में नेपाल से भिड़ेगा।

 

Cricket News India General News Asia Cup 2023 KL Rahul