Advertisment

इंडियन टी-20 लीग में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के खेलने पर आया बड़ा अपडेट

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 27 मार्च से शुरू होने की संभावना है। इस बीच लीग में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के खेलने को लेकर बड़ा अपडेट आया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Malan, Bairstow, Buttler, Woakes ( Image Credit: Twitter)

Malan, Bairstow, Buttler, Woakes ( Image Credit: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2022 संस्करण में 10 टीमें खेलेंगी और टूर्नामेंट मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। इस बीच इंग्लैंड के खिलाड़ियों के इस लीग में हिस्सा लेने को लेकर बड़ा अपडेट आया है। दरअसल इंग्लैंड को जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में ईसीबी टूर्नामेंट के आखिरी चरण में अंग्रेज खिलाड़ियों को वापस आने के लिए कह सकता है।

Advertisment

जून में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज

इस बात से कई फ्रेंचाइजी अवगत है कि वे टूर्नामेंट के अंतिम चरण में इंग्लैंड के क्रिकेटरों सेवा का लाभ लेने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इंडियन टी-20 लीग की तारीखों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसके 27 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है। वहीं इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में आयोजित होगा। इस मेगा ऑक्शन के लिए इंग्लैंड के 22 खिलाड़ियों ने अपने नाम दिए हैं।

मेगा ऑक्शन के अंडर जॉनी बेयरस्टो, ओली पोप, मार्क वुड और डेविड मालन सहित कई टेस्ट प्लेयर आएंगे। इसके अलावा जोस बटलर को पहले ही राजस्थान फ्रेंचाइजी ने 10 करोड़ रुपये की राशि में रिटेन कर लिया है।

Advertisment

जो रूट और बेन स्टोक्स मेगा ऑक्शन से बाहर हैं

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई एशेज सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन किया। कंगारुओं की धरती पर जो रूट एंड कंपनी को 0-4 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने पहले ही साफ कर दिया कि वह इस साल इंडियन टी-20 लीग की नीलामी में हिस्सा नहीं लेंगे और इसके बजाय वह लाल गेंद वाले क्रिकेट पर ध्यान देंगे। जबकि बेन स्टोक्स भी नीलामी से बाहर हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। अब तक हुए तीन टी-20 मैचों में वेस्टइंडीज ने 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने एक मैच में हासिल की है। आखिरी दो टी-20 मैच क्रमशः 29 और 30 जनवरी को खेले जाएंगे।

Cricket News General News England INDIAN PREMIER LEAGUE 2023