World Cup 2023 tickets : भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली हैं। इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। वर्ल्ड कप को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस जबरदस्त उत्साहित है।
फैंस अपने चहेते खिलाड़ी को देखने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। हालांकि, पिछले कुछ समय से फैंस आगामी वर्ल्ड कप मुकाबलों के टिकट ब्रिकी को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट ने टिकट ब्रिकी को लेकर बड़ी अपडेट फैंस को दी है।
पेटीएम और बुकमायशो पर उपलब्ध होगी वर्ल्ड कप की मैच टिकट
पिछले दिनों आई क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट ने दावा किया था कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबलों की टिकट ब्रिकी 10 अगस्त से शुरु होने वाली है। अब एक ऐसी ही रिपोर्ट न्यूजपेपर टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी जारी की है। जिसमें टिकट बुकिंग के बारे में विस्तार से बताया गया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप मैचों की टिकट ब्रिकी 10 अगस्त से ही शुरु होगी, मगर फैंस को ऑनलाइन टिकट बुक कराने के लिए पेटीएम और बुकमायशो एप की मदद लेनी पड़ेगी।
फैंस इन एप्स की मदद से ही 10 अगस्त से टिकट बुक करा सकेंगे। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले रोमांचक मुकाबले का टिकट केवल बुकमायशो और सेमीफाइनल के टिकट केवल पेटीएम से ही बुक किए जा सकेंगे। फैंस सोशल मीडिया पर अलग-अलग एप्स की मदद से टिकट बुकिंग को लेकर बोर्ड को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
गौरतलब है कि टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगा। इसके बाद भारत अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 15 अक्टूबर की बजाय 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलता नजर आएगा। 15 अक्टूबर को नवरात्रि के शुभारंभ के चलते सुरक्षा कारणों से मैच 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। हालांकि, अभी इंटरनेशनल बोर्ड की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
हम इस बार ई-टिकट का उपयोग नहीं कर सकते हैं – जय शाह
आईपीएल 2023 फाइनल में हुई बारिश के चलते फैंस की परेशानियों को देखते हुए, बोर्ड की ओर से आगामी वनडे वर्ल्ड कप में ई-टिकट जारी करने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने आगामी आयोजन के लिए ई-टिकट जारी करने की संभावना को खारिज कर दिया था। 27 जुलाई 2023 को दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक में शाह ने कहा कि हम इस बार ई-टिकट का उपयोग नहीं कर सकते हैं, लेकिन पहले से ही 7-8 केंद्रों पर भौतिक टिकटों का भुगतान सुनिश्चित करेंगे। लेकिन फिजिकल टिकट को बरकरार रखना होगा।
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
Ye kya faltu giri hai
— Sohail (@sohailb19) July 30, 2023
Sack Rohit as a captain first
— LOYAL CSK FAN (@cskfanforlife) July 30, 2023
But when match scheduled 14 or 15 October?
— Sarthak Deo (@SarthakDeo3) July 30, 2023
What about IND vs AFG, which online portal will sale this match's ticket??? 🎟️
— Manish Verma (@manishverma1718) July 30, 2023
Will all matches tickets open at once?
— Sasi Sachin Devotee (@SachinBhakth_10) July 30, 2023
Approx price?
— Aryan 45 🇮🇳 (@Iconic_Rohit) July 30, 2023
What about schedule changes update?
— Muhammad Usman Khokhar (@Ukhokhar99) July 30, 2023
World cup 🥳🥳🥳🎉🎉🎉
— Harshit Gola (@harsh__hg) July 30, 2023
How will Pakistan fans buy tickets?
— Saleh (@salehzhere) July 30, 2023
Sab match ka ticket 10 ko aayega?
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) July 30, 2023