भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नंवबर तक वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। जिसका शेड्यूल कुछ दिनों पहले जारी कर दिया गया। इस बीच पिछले दिनों दिल्ली में हुए एक मीटिंग में इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के कुछ मैचों के जारी शेड्यूल में बदलाव के बारे में कहा था।
जिसके मुताबिक सहभागी देशों के क्रिकेट बोर्डों ने कुछ वजह बताते हुए शेड्यूल में बदलाव की मांग की थी। हालांकि हाल ही में आई एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेंगा टूर्नामेंट के सबसे रोंमाचक भारत-पाक मैच के अलावा कुछ और मैचों के शेड्यूल में बदलाव निश्चित है। जिसकी घोषणा आधिकारिक तौर पर कुछ दिनों में हो सकती हैं।
इस दिन होगा भारत-पाक वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 के इस हाई प्रोफाइल मैच की तारीख में बदलाव कर दिया गया है। भारत में 15 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। अहमदाबाद में नवरात्रि के मौके पर गरबा का आयोजन किया जाता है। जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियों ने इंडियन क्रिकेट बोर्ड को भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच की तारीख बदलने की सलाह दी थी।
अब मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। जिसका आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। भारत-पाक मैच के शेड्यूल में बदलाव के चलते और भी मुकाबलों को रिशेड्यूल किया जाएगा।
Pakistan's re-scheduled matches in World Cup 2023
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 1, 2023:
Oct 6 - PAK vs NED in Hyderabad.
Oct 10 - PAK vs SL in Hyderabad.
Oct 14 - PAK vs IND in Ahmedabad. pic.twitter.com/v9Yk6r9jx1
पाकिस्तान के इन मुकाबलों के शेड्यूल में होगा बदलाव
हालांकि भारत-पाक मुकाबले के साथ ही पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड और पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले के शेड्यूल में बदलाव किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड मुकाबला हैदराबाद में और 10 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबला भी हैदराबाद में रिशेड्यूल किया जा सकता हैं। जिनकी आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती हैं।