20-20 वर्ल्ड कप 2022 में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। जिम्बाब्वे ने सुपर 12 के 24वें मुकाबले में पाकिस्तान पर 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ जिम्बाब्वे ग्रुप 2 के अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं अंकतालिका में पाकिस्तान का अभी खाता भी नहीं खुला है। बाबर आजम एंड कंपनी को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
लक्ष्य से 1 रन दूर रह गई पाकिस्तान
131 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान बाबर आजम एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौट गए। ब्रैंड इवांस ने बाबर (4) को आउट किया। इसके बाद मुजरबानी ने रिजवान (14) को बोल्ड कर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया। इफ्तिखार भी 5 रन बनाकर चलते बने।
जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। सिकंदर रजा ने शानदार स्पेल करते हुए अपने 4 ओवर के कोटे में 25 रन देकर 3 बहुमूल्य विकेट चटकाए। मुकाबला आखिरी ओवर तक गया, जहां पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी। ब्रैंड इवांस ने आखिरी ओवर में चतुराई भरी गेंदबाजी की और जिम्बाब्वे को 1 रन से मुकाबला जीता दिया। ब्रैंड इवांस ने दो विकेट हासिल किए।
जिम्बाब्वे ने बनाए 130 रन
इससे पहले जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाजों मधेवेरे और क्रेग एर्विन ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी अटैक के सामने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। हालांकि, 43 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। मधेवेरे ने 17 रन, जबकि एर्विन ने 19 रन बनाए।
इन दोनों के आउट होने के बाद मिल्टन शुम्बा भी सिर्फ 8 रन ही बना सके। सीन विलियम्स ने एक छोर संभाले रखा, जबकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। मोहम्मद वसीम जूनियर ने घातक गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के चार बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं शादाब खान ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया। जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। सीन विलियम्स ने 28 गेंदों में 31 रन बनाए।