/sky247-hindi/media/post_banners/Y0xSmWhtU9jE7sSybBXt.png)
Chris Gayle. (Photo Source: IPL/BCCI)
इंडियन टी-20 लीग ने शुरुआत से ही फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है। इसमें कई ऐसे मुकाबले रहे हैं जिनमें अंतिम गेंद तक परिणाम नहीं पता चला, वहीं कुछ मैच में तो एक टीम विपक्षी पर पूरी तरह से हावी रही। कभी-कभी ये परिणाम किसी विशेष खिलाड़ी द्वारा उत्प्रेरित होते हैं जो असाधारण प्रदर्शन देता है। इस आर्टिकल में हम 5 मैचों के बारे में चर्चा करेंगे जहां रनों से जीत का सबसे बड़ा अंतर दर्ज किया गया था।
ये हैं इंडियन टी-20 लीग में सबसे बड़ी जीत:
5. बैंगलोर vs पुणे, 2013 – 130 रन
इस मैच को टी-20 इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी के लिए याद रखा जाता है। बैंगलोर से खेलते हुए धाकड़ ओपनर क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 175 रनों की विशाल पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 17 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। यूनिवर्स बॉस की इस ताबड़तोड़ पारी से बैंगलोर ने 20 ओवरों में 263/5 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में पुणे केवल 133/9 बनाकर 130 रनों के अंतर से मैच हार गई।
4. बैंगलोर vs पंजाब, 2015 – 138 रन
एकबार फिर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने आतिशी पारी खेलते हुए बैंगलोर को बड़े स्कोर तक पहुंचाया और बड़ी जीत दर्ज करने में मदद की। गेल ने 12 छक्कों और 7 चौकों की सहायता से 117 रन ठोके, जिसमें उन्हें एबी डीविलियर्स का भी साथ मिला जिन्होंने 24 गेंदों में 47 रन बनाए। इससे बैंगलोर ने 226/3 का स्कोर खड़ा किया, जिसके ख्वाब में पंजाब की टीम मात्र 88 रनों पर सिमट गई और कोहली की टीम को 138 रनों से जीत मिली।
3. कोलकाता vs बैंगलोर, 2008 – 140 रन
इंडियन टी-20 लीग का सबसे पहला मैच 2008 में कोलकाता और बैंगलोर के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। कोलकाता के लिए ओपनिंग करने उतरे ब्रेंडन मैकुलम ने ताबड़तोड़ 158 रनों की पारी खेलकर दर्शकों का मन मोह लिया और अपनी टीम को 222 रनों तक पहुंचाया। बैंगलोर की टीम इसके सामने केवल 82 रनों पर सिमट गई जिससे कोलकाता ने टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया।
2. बैंगलोर vs गुजरात, 2016 – 144 रन
यह ऐसा मैच था जिसमें प्रशंसकों को दो दिग्गजों की बेहतरीन जोड़ी देखने को मिली। बैंगलोर के विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए क्रमशः 109 और 129 रन बनाए, जिससे टीम ने 20 ओवर में 248/3 का स्कोर बनाया। वहीं, गुजरात के खिलाड़ियों पर पहाड़ जैसे लक्ष्य का दबाव साफतौर पर दिखा और वे सिर्फ 104 रन बना सके।
1. मुंबई vs दिल्ली, 2017 – 146 रन
2017 में खेले गए इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। उनके लिए लेंडल सिमंस और कायरन पोलार्ड ने महत्वपूर्ण पारियां खेलते हुए दोनों ने 60 से अधिक रन बनाए। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली सिर्फ 66 रनों पर आउट हो गई और मुंबई 146 रनों से विशाल अंतर से विजयी हुई।