देख रहा है बिनोद! केएल राहुल एकदम ससुर जी पर गया है, बॉर्डर शब्द सुना नहीं कि हनीमून कैंसल कर दिया

केएल राहुल जब पिछले साल एशिया कप में टीम से जुड़े हैं तब से उनका फॉर्म ठीक नहीं चल रहा है। वह हर फॉर्मेट में फ्लॉप हो रहे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
KL Rahul-Athiya Shetty wedding KL Rahul and Athiya Shetty wedding केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी

KL Rahul-Athiya Shetty wedding KL Rahul and Athiya Shetty wedding केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी

भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। इसके बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। गौरतलब है कि टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने पहले ही छुट्टी की अर्जी डाल दी थी।

Advertisment

दरअसल, केएल राहुल बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ 23, जनवरी सोमवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ऐसे में फैंस इस बात को लेकर सोच में पड़े हैं कि क्या केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे या नहीं। क्योंकि जाहीर सी बात है कि शादी के बाद वह अथिया के साथ हनीमून पर निकलें।

लेकिन सूत्रों के हवाले से यह खबर आई है कि केएल राहुल अपनी शादी के तुरंत बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे।

देखें वह रिपोर्ट

इस बात को सुनते हुए कुछ फैंस कह रहे हैं कि उन्हें टीम में इतनी जल्द बुलाने की जरूरत नहीं है। दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि केएल राहुल जब पिछले साल एशिया कप में टीम से जुड़े हैं तब से उनका फॉर्म ठीक नहीं चल रहा है। वह हर फॉर्मेट में फ्लॉप हो रहे हैं।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाला यह 4 मैचों का टेस्ट सीरीज भारत के लिए जीतना बेहद ही महत्वपूर्ण है। ऐसे में फैंस को यह डर है कि केएल राहुल फिर फ्लॉप हुए तो भारत को इस मुकाबले में हार का सामना न करना पड़े।

इस बात को लेकर फैंस के रिएक्शन आपको हैरान कर देंगे, डालिए एक नजर

Advertisment

आज शादी के बंधन में बंधेंगे केएल राहुल-अथिया शेट्टी

यह जोड़ा आज खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्म हाउस पर शादी करने जा रहा है। दोनों के शादी की कुछ exclusive तस्वीरें भी सामने आई हैं। खबर है कि गेस्ट में एमएस धोनी, शाहरुख खान, सलमान खान, जैकी शेरोफ और भी बड़ी हस्ती आकर दोनों को आशीर्वाद देने वाली हैं।

General News India Cricket News Australia Test cricket KL Rahul IND vs AUS India vs Australia 2023