Advertisment

देख रहा है बिनोद! पंत को बोर्ड से कहना पड़ रहा है, बस अब और नही...

ऋषभ पंत 20-20 वर्ल्ड कप से अपने फॉर्म के लिए सुर्खियों में थे। वहीं, पहले वनडे में उनके टीम के प्लेइंग इलेवन में रहने के पूरे आसार थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
ऋषभ पंत Rishabh Pant (Image Credit : Twitter)

Rishabh Pant (Image Credit : Twitter)

इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले वनडे से कुछ ही मिनट पहले एक बड़ी घोषणा की थी। दरअसल, बोर्ड ने खुलासा किया था कि ऋषभ पंत को टीम से बाहर कर दिया गया है। यह इंडियन फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था। आपको बता दें कि ऋषभ पंत 20-20 वर्ल्ड कप से अपने फॉर्म के लिए सुर्खियों में थे। वहीं, पहले वनडे में उनके टीम के प्लेइंग इलेवन में रहने के पूरे आसार थे।

हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात का स्पष्टीकरण नहीं दिया कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) को सीरीज से क्यों बाहर किया गया है। लेकिन इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने उसके बाद एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि मेडिकल स्टाफ से परामर्श के बाद पंत को टीम से रिलीज कर दिया गया। गौर करने वाली बात यह भी रही की पंत की जगह किसी भी खिलाड़ी को उनके रिपलेसमेंट के लिए शामिल नहीं किया गया।

ऋषभ पंत खुद चाहते थे टीम से निकलना

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंत ने टीम मैनेजमेंट से वनडे सीरीज से रिलीज करने के की मांग की थी। बता दें कि पंत न्यूजीलैंड दौरे का हिस्सा थे और वह टी-20 और वनडे मैच का हिस्सा थे। रिपोर्ट के मुताबिक पंत ने न्यूजीलैंड दौरे से ढाका आने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से बात की थी। रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि रिलीज होने से पहले ऋषभ पंत ने नेट सत्र में भी भाग लिया था।

यहाँ देखें ट्वीट

 

लेकिन हैरान करने वाली बात यह है की पंत को अचानक से रिलीज किए जानें का मुख्य कारण किसी को नहीं पता है। पंत न ही बीमार हैं और न ही उन्हें कोविड के कोई लक्षण हैं। प्रबंधन के अनुसार, पंत वनडे सीरीज के समापन के बाद 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए वापसी करेंगे।

भारत को पहले वनडे में 1  विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम का अगला मुकाबला 7 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मैच भारत के लिए काफी यहां मुकाबला होगा।

ऋषभ पंत के ऐसे अचानक बाहर हो जाने के बाद फैंस ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

 

Cricket News India General News Rishabh Pant Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND