in

देख रहा है बिनोद! ये डेविड वॉर्नर क्रिकेट थोड़ी न खेल रहा मजाक कर रहा है

डेविड वॉर्नर ने इस वर्ल्ड कप में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है।

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर:  20-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान एक दूसरे के आमने-सामने है। यह मैच अफगानिस्तान के लिए एक औपचारिक मैच है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए यह करो या मरो वाली  स्थिति है। अगर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जाना है तो उन्हें यह मैच बड़े अंतर से जीतना होगा।

बात करें मैच की तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। एडीलेड में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और खेल के शुरूआती दौर में ही कैमरून ग्रीन सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद वार्नर और मिचेल मार्श ने अफगानिस्तान के बनाए दबाव को कम करने की कोशिश की। रन और बड़े शॉट्स के चक्कर में डेविड वॉर्नर काफी  उतावले लग रहे थे। इसी बीच उत्साही वार्नर ने कुछ चौके लगाने के बावजूद नए शॉट खेलने का मन बनाया।

हालांकि उनकी यह कोशिश नाकाम रही और खराब शॉट चयन के लिए उन्हें ट्विटर पर लोग तुरंत ट्रोल करने लगे। यहाँ देखें डेविड वॉर्नर का अजीबोगरीब शॉट।

डेविड वॉर्नर के खराब शॉट का वीडियो

वीडियो की बात करें तो पावरप्ले के अंतिम ओवर में तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए, वार्नर ने दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करने की कोशिश की। हालाँकि, यह गलती नवीन के लिए काफी थी। उन्होंने विकेट टु विकेट गेंदबाजी की और वॉर्नर गलत शॉट के चक्कर में ज्यादा कुछ नहीं कर सके और उन्होंने अपने उनकी स्टंप उखड़ गई।

वॉर्नर 18 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हो गए। यदि यह ऑस्ट्रेलिया का अंतिम गेम है, तो बता दें कि वॉर्नर का यह टूर्नामेंट बेहद ही खराब गया है। उन्होंने पिछले तीन मैचों में 5, 11 और 3 रन बनाए हैं। प्रशंसक वार्नर की इस शॉट से खुश नहीं थे और उन्होंने उनकी शॉट की पसंद पर सवाल उठाया।

ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। टीम की तरफ से सिर्फ मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने क्रमशः 45 और 54* रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से केवल नवीन उल हक सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने अपने 4  ओवर के कोटे में 3 विकेट लेकर 21 रन दिए।

विराट के ‘फेक फील्डिंग’ विवाद पर बोले आकाश चोपड़ा, कहा- ‘अगर अंपायर नोटिस करते तो…

विवियन रिचर्ड्स

सर विवियन रिचर्ड्स बने लंका प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर, कही ये खास बात