'देख रहा है बिनोद! ये बैंगन का भरवा कैसे पलट गया' रमीज राजा ने भारत को लेकर...

रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पूरी टीम की जमकर तारीफ की इसके साथ ही....

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ramiz Raja (Source: Twitter) रमीज राजा

Ramiz Raja (Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड फिलहाल एशिया कप 2023 की मेजबानी करने के लिए हाथ-पैर मार रहा है। वहीं, कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों का दावा है कि वह आगामी एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत को बुरी तरह से हराएंगे। लेकिन इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष और कप्तान रमीज राजा ने अपने सुर बदले हैं और पाकिस्तान को ही नीचा दिखा दिया है।

Advertisment

दरअसल, रमीज राजा ने दावा किया है कि भारतीय टीम को उनकी धरती पर हराना असंभव है। रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पूरी टीम की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय गेंदबाजी के प्रदर्शन और रवींद्र जडेजा की खासकर तारीफ की। गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में 7 विकेट लिया था।

रमीज राजा ने इन खिलाड़ियों की तारीफ भी की

पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष ने ऑल राउंडर अक्षर पटेल का भी जिक्र किया जिनकी 74 रनों की अमूल्य पारी ने भारत को पहली पारी में खराब स्थिति से उबरने में मदद की। राजा ने कहा, "अक्षर पटेल की पहली पारी में निर्णायक पारी थी। उन्होंने ऐसे समय में अश्विन के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कम स्कोर पर आउट करने और बड़ी बढ़त लेने की उम्मीदों पर लगभग पानी फेर दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने आवश्यक मानसिक दृढ़ता का प्रदर्शन नहीं किया। इन सतहों पर उनकी बल्लेबाजी में स्पष्ट रूप से तकनीकी खामियां हैं। स्पिन के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी में काफी कमियां हैं। उन्होंने गलत शॉट खेले।"

बता दें कि चल रही सीरीज में भारत ने लगातार दोनों टेस्ट मैचों में जीत हासिल करते हुए 2-0 की अजेय बढ़त लेने के बाद, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा।

Advertisment

हालांकि, रमीज राजा के अचानक भारत के सपोर्ट में बात करने के बाद फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

General News India Cricket News Pakistan IND vs AUS India vs Australia 2023