भारत और श्रीलंका 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। दो टी-20 मुकाबले के बाद दोनों टीमें श्रृंखला में 1-1 की बराबरी पर है। 7 जनवरी, यानि शनिवार के दिन दोनों टीमें तीसरे और निर्णायक मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी और सीरीज जीतने के लिए बेताब होगी।
यह भी पढ़ें: T20I में खत्म हुआ विराट कोहली और रोहित शर्मा का करियर!
गौरतलब है कि, इस टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पांडया को कप्तान बनाया गया है। वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। सीनियर खिलाड़ी टी-20 सीरीज के बाद 10 जनवरी से शुरू होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी करेंगे।
हालांकि, इस साल वनडे और टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप दोनों बड़े इवेंट इसी साल हैं और यह भारत के लिए सुनहरा मौका है दो-दो वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने का।
भारत इस साल 35 वनडे मैच खेलेगा
इस साल के अंत में घरेलू धरती पर आगामी एकदिवसीय विश्व कप की तैयारी के लिए, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडियन साल 2023 में कुल 35 एकदिवसीय मैच खेलेगी। साल 2022 के 20-20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया के पास एक मजबूत कड़ी है जिसे कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता।
वह विराट कोहली की भारी वापसी है। स्टार बल्लेबाज तीन साल से खराब दौर से गुजरने के बाद 6 मैचों में कुल 296 रन बनाकर टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बने थे।
कृष्णामाचारी श्रीकांथ ने विराट कोहली को लेकर दिया बयान
जैसा कि टीमें साल 2023 एकदिवसीय विश्व कप के लिए कमर कस रही हैं, भारत के पूर्व बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा कि विराट कोहली इस मेगा टूर्नामेंट में एक "एंकर" की भूमिका निभाएंगे और इशान किशन जैसे युवाओं को टीम में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेंगे।
कृष्णामाचारी श्रीकांथ ने कहा कि, "जैसे गौतम गंभीर ने अतीत में एंकर की प्रमुख भूमिका निभाई है, वैसे ही इस बार विराट कोहली वर्ल्ड कप में उस भूमिका को निभाएंगे। वह मदद दूसरे खिलाड़ियों को बेहतरीन बनाने में मदद करेंगे।"
यहाँ देखें ट्वीट
Kris Srikkanth said, "just like Gautam Gambhir, Virat Kohli can play an anchor role in the upcoming World Cup".
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 6, 2023