एवरेस्ट प्रीमियर लीग में काठमांडू किंग्स इलेवन और बिराटनगर वॉरियर्स के बीच चौथा मैच बारिश के कारण मैच रद्द हुआ था और उसे 3 अक्टूबर के लिए शेड्यूल किया गया था। आज खेले मुकाबले में बिराटनगर वॉरियर्स ने काठमांडू किंग्स इलेवन को 7 रन से हरा दिया। बारिश से बाधित मैच में वॉरियर्स ने 8 ओवर में 104 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी काठमांडू किंग्स 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी और 7 रन से मुकाबला हार गई।
एवरेस्ट प्रीमियर के शेड्यूल चौथे मैच में काठमांडू किंग्स इलेवन का मुकाबला बिराटनगर वॉरियर्स के साथ हुआ। बारिश के कारण 8 ओवर में इस मैच में बिराटनगर वारियर्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी। वॉरियर्स के लिए पारी की शुरुआत करने के रेयान पठान और आसिफ शेख उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। रेयान पठान 11 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद आसिफ शेख भी अगले ओवर में रियान बर्ल का शिकार हो गये। इस तरह वॉरियर्स को दूसरा झटका लगा। आसिफ 2 रन बनाकर आउट हो गये। दिलशान मुनविरा भी 1 रन बनाकर रन आउट हो गये।
वॉरियर्स ने 8 ओवर में बनाये 104 रन
वॉरियर्स को चौथा झटका सिकंदर रजा के रूप में लगा। वह चार बनाकर आउट हो गये। हालांकि इसके बाद करन केसी और अनिल साह ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर तेजी से रन बटोरना शुरू किया। हालांकि 79 रन के स्कोर पर टीम का पांचवा विकेट करन केसी (15) रन के रूप में गिरा। वहीं दूसरी छोर से अनिल साह ने ताबड़तोड़ पारी खेलना जारी रखा। अनिल साह (45) रन नाबाद पारी की बदौलत बिराटनगर वॉरियर्स ने 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 104 रन बनाये। अनिल साह ने अपनी पारी में 16 गेंदों का सामना किया और 2 चौके व 5 छक्के लगाये। सौरव खनाल (5) रन बनाकर नाबाद रहे। काठमांडू किंग्स के लिए गुलशन झा, रियाल बर्ल और संदीप लाछिमाने को 1-1 विकेट मिला।
काठमांडू किंग्स 7 रन से हार गई मुकाबला
लक्ष्य का पीछा करने उतरी काठमांडू किंग्स इलेवन ने भी तेज शुरुआत की। टीम ने पहले ओवर में 5 रन बनाये। हालांकि दूसरे में रहमानुल्लाह गुरबाज और राजू रिजल ने 21 रन जुटाये। दोनों की मदद से टीम ने 3 ओवर में 35 रन बना लिये। हालांकि 39 रन के स्कोर पर रहमानुल्लाह आउट हो गये। वह 28 रन बनाकर आउट हुए। रियान बर्ल (15) और अशन प्रियांजन (0) भी जल्द ही पवेलियन लौट गये।
इसके बाद राजू रिजल और सुभाष खाकुरेल ने पारी संभाला और तेजी से रन बटोरना शुरू किया, लेकिन बढ़ते रन रेन के दबाव में टीम निर्धारित 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी और मुकाबला सात रन से हार गई। राजू रिजल (24) रन और सुभाष खाकुरेल (26) रन बनाकर नाबाद रहे। वॉरियर्स के लिए रेयान पठान ने 2 विकेट चटकाये। वहीं प्रतीश जीसी को 1 विकेट मिला।