बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को बताया अपना फेवरेट क्रिकेटर

एक प्रशंसक ने मृणाल ठाकुर से पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में भी पूछा, जिस पर बॉलीवुड अभिनेत्री ने विराट कोहली का नाम लिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को बताया अपना फेवरेट क्रिकेटर

भारत में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है क्रिकेट। इस खेल के लाखों दीवाने हैं और इस खेल को खेलने वाले खिलाड़ी  के काफी तादाद में प्रशंसक भी हैं। बॉलीवुड सुरपरस्टार्स भी क्रिकेटर्स को खूब पसंद करते हैं। यहां तक कि कई बॉलीवुड स्टार्स ने क्रिकेटर्स संग शादी भी रचाई है।

Advertisment

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने अपने पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर का नाम बताया है। सवाल-जवाब सीजन में प्रशंसकों ने उनसे पर्सनल और प्रोफेशनल सवाल पूछे। इसी क्रम में एक प्रशंसक ने उनसे पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में भी सवाल पूछ लिया, जिस पर मृणाल ठाकुर ने विराट कोहली का नाम लिया।

प्रशंसक के सवाल के जवाब में मृणाल ठाकुर ने लिखा, 'वीके ऑलवेज।' बाद में फैंस ने भी एक्ट्रेस के कमेंट पर प्रतिक्रिया दी। मृणाल के ट्वीट को 500 से अधिक बार रीट्वीट किया गया। बता दें कि मृणाल ठाकुर ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह फेमस टीवी धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य' में भी नजर आ चुकी है।

विराट कोहली की बात करें तो वह पिछले कुछ सालों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाने के बाद से किसी प्रारूप में शतक नहीं बनाया है। वह अपना 71 वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और लिमिटेड ओवर्स सीरीज में उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के ठीक बाद टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली को कुछ द्विपक्षीय सीरीज के लिए आराम दिया। वह अब 27 अगस्त से शुरू होने वाले आगामी एशिया कप 2022 के दौरान एक्शन में नजर आएंगे। भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार 28 अगस्त को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में करेगा।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम-

Advertisment

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

स्टैंडबाय- श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल

Cricket News Virat Kohli India General News Asia Cup 2023