Advertisment

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने क्रिकेट की दुनिया में रखा कदम, खरीदी इस टीम की हिस्सेदारी

जिम एफ्रो टी10 लीग की शुरुआत 20 जुलाई से होगी और लीग का फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा। लीग के सभी मुकाबले हरारे में खेले जाएंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sanjay Dutt (Image Source: Twitter)

Sanjay Dutt (Image Source: Twitter)

बॉलीवुड के 'खलनायक' संजय दत्त ने अब क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने का फैसला कर लिया है। उन्होंने जिम्बाब्वे की फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में एक टीम की हिस्सेदारी खरीदी है। इससे पहले बॉलीवुड जगत के शाहरुख खान, प्रिटी जिंटा, जूही चावला जैसे स्टार्स ने फ्रेंचाइजी लीग में टीमें खरीदी हैं या उनमें हिस्सेदार हैं।

Advertisment

आपको बता दें कि जिम्बाब्वे में पहली फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग की शुरुआत होने वाली है, जिसे जिम एफ्रो टी-10 नाम दिया गया है। इस लीग की शुरुआत 20 जुलाई से होगी और लीग का फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा। लीग के सभी मुकाबले हरारे में खेले जाएंगे।

अब लीग के शुरू होने से पहले भारतीय सिनेमा जगत के स्टार संजय दत्त ने जिम एफ्रो टी-10 की फ्रेंचाइजी हरारे हरिकेंस में हिस्सेदारी खरीदी है। वह एरीज ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक, अध्यक्ष और सीईओ सर सोहन राय के साथ हरारे हरिकेन्स के सह मालिक होंगे।

इस लीग में पांच टीमें खेलेंगी, जिनमें हरारे हरिकेंस के अलावा अन्य चार टीमें डरबन कलंदर्स, केपटाउन सैम्प आर्मी, बुलवायो ब्रेव्स और जॉबर्ग लायंस शामिल हैं। टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों का ड्रॉफ्ट 2 जुलाई को हरारे में होगा।

Advertisment

हिस्सेदारी खरीदने के बाद संजय दत्त ने दी प्रतिक्रिया

वहीं हरारे हरिकेंस की हिस्सेदारी खरीदने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए संजय दत्त ने कहा, भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह है, और खेल के सबसे बड़े देशों में से एक होने के नाते, मुझे लगता है कि खेल को दुनिया के हर कोने में ले जाना हमारा कर्तव्य है। जिम्बाब्वे का खेल में एक समृद्ध इतिहास है और उसके साथ जुड़ना और प्रशंसकों को अच्छा समय बिताने में मदद करना कुछ ऐसा है जो मुझे वास्तव में खुशी देता है। उन्होंने मैं जिम एफ्रो टी-10 में हरारे हरिकेंस के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहा हूं।

सर सोहन रॉय ने कहा, मुझे संजय दत्त के साथ काम करने में खुशी हो रही है क्योंकि हम जिम एफ्रो टी-10 में हरारे हरिकेन्स को अपनी टीम बना रहे हैं। यह खेल का सबसे मनोरंजक प्रारूप है और यह जुड़ाव बचपन के सपने को साकार करने का मौका है। जिम एफ्रो टी-10 में सर्वश्रेष्ठ टीम विजयी बने।

Cricket News General News Zimbabwe