in

‘बाप-बेटे दोनों पाकिस्तान को नंगा करके मानेंगे’ जय शाह ने PCB को दिया बड़ा झटका तो आया ये रिएक्शन

भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था

Najam Sethi and Jay Shah (Image Credit- Twitter)
Najam Sethi and Jay Shah (Image Credit- Twitter)

एशिया कप का अगला संस्करण 2023 में होने जा रहा है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने पहले ही कहा है कि भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा और टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। उसके बाद, पीसीबी के तत्कालीन अध्यक्ष, रमीज राजा ने बयान दिया था कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो मेन इन ग्रीन साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा।

लेकिन एक फेरबदल के बाद रमीज राजा के बाद नजम सेठी बोर्ड के नए अध्यक्ष बने। इसी बीच 5 जनवरी को, जय शाह ने एक ट्वीट साझा किया, जहां उन्होंने 2023 और 2024 में एशियाई क्रिकेट के सभी कार्यक्रम साझा किए। इस ट्वीट को देखते ही वर्तमान पीसीबी अध्यक्ष सामने आए और ट्विटर पर जय शाह की आलोचना की। दरअसल, उस पोस्ट में जय शाह ने लिखा ही नहीं था कि एशिया कप पाकिस्तान में खेला जाएगा।

भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था

नजम शेट्टी ने जय शाह पर उनके साथ बिना किसी परामर्श के कार्यक्रम साझा करने का आरोप लगाया क्योंकि वे इस साल एशिया कप के मेजबान हैं। टूर्नामेंट के लिए केवल सितंबर विंडो प्रदान की गई है। अब एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की आपात बैठक 4 फरवरी को बहरीन में होने जा रही है। इस बैठक में 2023 एशिया कप की मेजबानी करने वाले पाकिस्तान के भाग्य का फैसला किया जा रहा।

 

 

 

 

ये सभी जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान की टीमें लंबे समय से राजनीतिक तनाव के कारण द्विपक्षीय सीरीज में नहीं खेलती हैं। दोनों टीमों की भिड़ंत सिर्फ मल्टी नेशन टूर्नामेंटों में ही देखने को मिलती है। जैसे 20-20 वर्ल्ड कप, एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में ही भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं।

लेकिन पाकिस्तान में फिलहाल हालात खराब हैं और रजनीतिक तनाव के कारण सरकार टीम को पाकिस्तान नहीं जानें देगी। अब देखना यह है कि अगर पाकिस्तान नहीं तो किस जगह पर मैच कराया जाएगा।

10 most memorable moments of Logan Paul in WWE, which he will never forget in his life Logan Paul WWE

WWE में Logan Paul के वह 10 सबसे यादगार पल, जिसे वो जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएंगे

शुभमन गिल shubman gill

‘एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो शुभमन’ पूरे शहर में लगे गिल को चाहने वाली लड़की के पोस्टर