भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की खबरें पिछले दो-तीन साल से सामने आ रही हैं। लेकिन सानिया मिर्जा ने पहली बार पोस्ट लिखकर अपनी जिंदगी पर टिप्पणी की है. सानिया और शोएब की शादी 2010 में हुई थी। इसके बाद पिछले दो साल से खबरें आ रही हैं कि दोनों तलाक ले लेंगे। लेकिन इन दोनों में से किसी ने भी सोशल मीडिया पर या मीडिया से बात करते हुए कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. लेकिन अब सानिया मिर्जा ने एक पोस्ट किया है जिसकी चर्चा हो रही है. यह पोस्ट शादी और तलाक दोनों के बारे में है।
क्या है सानिया मिर्जा की पोस्ट?
पोस्ट में सानिया कहती हैं.. 'शादी या तलाक दोनों ही मुश्किल हैं, जो आपको मुश्किल लगे उसे चुनें। मोटा होना कठिन है और फिट रहना भी कठिन है, जो आपको कठिन लगता है उसे चुनें। कर्ज में डूबना कठिन है, वित्तीय अनुशासन भी कठिन है। जो आपको कठिन लगता है उसे चुनें। बोलना कठिन है और चुप रहना कठिन है। जो आपको कठिन लगता है उसे चुनें। जीवन कभी आसान नहीं होता, यह हमेशा कठिन होता है। हम अपने प्रयास से इसे चुनते हैं. तो सोचो और फिर चुनो.' इस कंटेंट का एक पोस्ट सानिया मिर्जा ने लिखा है. उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि वह तलाक ले रही हैं या नहीं. लेकिन जो लोग समझ सकते हैं वो इन पंक्तियों का मतलब भी समझ गए होंगे.
दोनों ने 2010 में शादी की थी
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी 2010 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की है. दोनों की पहली मुलाकात 2003 में हुई थी. पहली मुलाकात में दोनों के बीच ज्यादा बातचीत नहीं हुई. इसके बाद दूसरी मुलाकात में काफी वक्त लग गया. लेकिन इसके बाद दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी और 2010 में शादी कर ली। 2018 में शोएब और सानिया को एक बेटा हुआ। जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है.
पिछले साल अप्रैल में क्या कहा था शोएब ने?
एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से बात करते हुए शोएब मलिक से उनके और सानिया के रिश्ते को लेकर चल रही चर्चाओं के बारे में पूछा गया. इस पर शोएब मलिक ने कहा, ''मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता. मैं कहना चाहूंगी कि अगर हम ईद पर साथ होते तो बहुत अच्छा होता।' लेकिन सानिया आईपीएल में काम करना चाहती हैं. वह आईपीएल में शो कर रही हैं, इसलिए इस ईद पर हम साथ नहीं हैं.' हम हमेशा की तरह एक-दूसरे से प्यार करते हैं।' मुझे उसकी बहुत याद आती है, मैं बस इतना ही कह सकता हूं। हर किसी को अपना काम करना होता है, लेकिन ईद एक ऐसा दिन है जब आप अपने करीबी लोगों को याद करते हैं। लेकिन उसके बाद शोएब का कोई बयान सामने नहीं आया. सानिया द्वारा शेयर की गई पोस्ट की चर्चा हो रही है.