दुनियाभर में क्रिकेट का खेल काफी लोकप्रिय है। वर्तमान में तीन प्रारूपों में इस खेल को 22 गज की पट्टी पर खेला जाता है। पिछले कुछ सालों में टी-20 प्रारूप आने के बाद यह खेल काफी रोमांचक हो गया है और समय-समय पर कई रोमांचक मुकाबले देखने को भी मिलते हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो छोटे बच्चों को क्रिकेट का खेल खेलते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, यह वीडियो तब फनी हो जाता है, जब गेंदबाजी कर रहा एक लड़का बल्लेबाजी करने वाले लड़के के पास पहुचंता और गेंद सीधे उसकी आंखों पर मार देता है।
दरअसल, वायरल वीडियो में दो बच्चे एक घर में क्रिकेट खेल रहे हैं और ऐसा प्रतीत होता है बड़ा भाई बैटिंग कर रहा है और छोटा भाई बॉलिंग कर रहा है। छोटे भाई ने बॉल फेंकते समय गलती से बड़े भाई की आंख में गेंद को मार दिया। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) March 24, 2023
31 मार्च से इंडियन टी-20 लीग की शुरुआत
बहरहाल भारतीय क्रिकेट की बात करें तो हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज खेली। टेस्ट सीरीज को जहां भारत ने 2-1 से अपने नाम किया, वहीं वनडे सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे मैच में भारत को 21 रनों से हराया।
वहीं अब दो टीम के खिलाड़ी इंडियन टी-20 लीग के 16वें संस्करण में खेलते हुए नजर आएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है, जहां पहले मुकाबले में चेन्नई का सामना गत चैंपियन गुजरात से होगा। इस बार सभी टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है।
गुजरात, पंजाब, हैदराबाद और बैंगलोर के साथ चेन्नई को ग्रुप बी में रखा गया है। ग्रुप ए में लखनऊ, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और राजस्थान शामिल हैं।