Advertisment

BPL 2022: कोमिला विक्टोरियंस ने आसानी से चट्टोग्राम को हराया, फॉर्च्यून बरिशाल ने रोमांचक मुकाबला अपने नाम किया

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 31 जनवरी को कोमिला विक्टोरियंस ने चट्टोग्राम चैलेंजर्स को दी मात, जबकि फॉर्च्यून बरिशाल ने खुलना टाइगर्स को हराया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shakib Al Hasan

Shakib Al Hasan ( Image Credit: Twitter)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 31 जनवरी को हुए दो मैचों में से पहले में कोमिला विक्टोरियंस ने हरफनमौला प्रदर्शन किया और चट्टोग्राम चैलेंजर्स को 52 रनों से हराया। वहीं, दूसरे मुकाबले में फॉर्च्यून बरिशाल ने कप्तान शाकिब अल हसन के ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते खुलना टाइगर्स को 6 रनों से मात दी।

Advertisment

मैच 13: कोमिला विक्टोरियंस ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर चट्टोग्राम को हराया

चट्टोग्राम चैलेंजर्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोमिला विक्टोरियंस के लिए पारी की शुरुआत बेहद खराब रही जहां उन्होंने महमूदुल हसन जॉय को 4 रन पर गंवा दिया। इसके बाद लिटन दास और फाफ डु प्लेसिस ने कोमिला की पारी को संभाला, फिर डु प्लेसिस ने कैमरून डेलपोर्ट के साथ मिलकर विक्टोरियंस को 183 रनों तक पहुंचाया। चट्टोग्राम के लिए नसुम अहमद ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके।

184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चट्टोग्राम चैलेंजर्स की पारी कभी लय पकड़ ही नहीं सकी। पहला विकेट 4 रन पर गंवाने के बाद चैलेंजर्स के लगातार अंतराल पर बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए। ओपनर विल जैक्स ने शानदार 69 रनों की पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन वो काम न आ सकी। कोमिला के नाहिदुल इस्लाम ने मात्र 17 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।

Advertisment

मैच 14: फॉर्च्यून बरिशाल ने जीता रोमांचक मुकाबला

फॉर्च्यून बरिशाल ने मैच 14 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। यह फैसला उनके लिए बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ क्योंकि उनके शुरुआती तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। कप्तान शाकिब अल हसन और शंतो ने साझेदारी बनाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। उन दोनों के आउट होते ही बरिशाल की टीम ताश के पत्तों की ढह गई और केवल 145 रन बनाई।

छोटे लक्ष्य के जवाब में खुलना टाइगर्स भी कुछ खास शुरुआत नहीं कर पाई, लेकिन कप्तान मुशफिकुर रहीम और यासिर अली ने साझेदारी करते हुए टीम को लय दी। रहीम के पवेलियन लौटने के बाद भी यासिर एक छोर पकड़कर टिके रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन दूसरे छोर से साथ नहीं मिल पाने के कारण टाइगर्स की टीम छह रन पीछे रहे गई और मैच हार गई। शाकिब ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए चार ओवर में सिर्फ 10 रन दिए और तीन विकेट अपने नाम किए।

Cricket News Bangladesh BPL (Bangladesh Premier League)