Advertisment

BPL 2022: कोमिला विक्टोरियंस को कम स्कोर वाला मैच जीतने में पसीने छूट गए, चट्टोग्राम ने दर्ज की अपनी पहली जीत

बीपीएल के तीसरे मैच में कोमिला विक्टोरियंस को छोटे लक्ष्य का पीछा करने में आठ विकेट गंवाए, वहीं चट्टोग्राम चैलेंजर्स ने आसानी से जीत हासिल की।

author-image
Manoj Kumar
New Update
BPL 2022: कोमिला विक्टोरियंस को कम स्कोर वाला मैच जीतने में पसीने छूट गए, चट्टोग्राम ने दर्ज की अपनी पहली जीत

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दूसरे दिन कोमिला विक्टोरियंस को सिलहट सनराइजर्स को 8 विकेट से हराया। वहीं, टूर्नामेंट के चौथे मैच में चट्टोग्राम चैलेंजर्स ने मिनिस्टर ग्रुप ढाका को 30 रनों से मात दी।

Advertisment

मैच 3: कोमिला विक्टोरियंस को बमुश्किल मिली जीत

बीपीएल के तीसरे मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। जैसा कि मुकाबले से पहले उम्मीद थी, विक्टोरियंस की मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने सिलहट सनराइजर्स के बल्लेबाज नहीं टिक पाए। सिलहट के केवल तीन खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छू सके जिसके कारण उनकी टीम केवल 96 रनों पर सिमट गई। कोमिला के लिए मुस्ताफिजुर रहमान, नहिदुल इस्लाम और शोहिदुल इस्लाम ने दो-दो विकेट चटकाए।

इतने छोटे लक्ष्य का पीछे करने में भी कोमिला विक्टोरियंस के पसीने छूट गए। उनके किसी भी बल्लेबाज ने बड़ा स्कोर तो नहीं बनाया लेकिन छोटी-छोटी पारियां खेलकर टीम को 18.4 ओवर में जीत दिलाई। सिलहट की तरफ से कप्तान मोसद्दक हुसैन ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 रन देकर दो विकेट चटकाए। कोमिला के नहिदुल इस्लाम को गेंद और बल्ले से योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

Advertisment

मैच 4: चट्टोग्राम चैलेंजर्स ने दर्ज की आसान जीत

दिन के दूसरे मैच में मिनिस्टर ग्रुप ढाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योंकि चट्टोग्राम को विल जैक्स ने आक्रामक शुरुआत दिलाई। उनके बाद सब्बीर रहमान और बेनी हॉवेल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए चैलेंजर्स को 161 रनों तक पहुंचाया। गेंदबाजी में ढाका के लिए रुबेल हुसैन ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके।

ऐसा लगा नहीं था कि ढाका के तगड़े बल्लेबाजी क्रम को 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में दिक्कत होगी। लेकिन उनके सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को छोड़कर बाकी कोई भी पिच पर टिक नहीं पाया। तमीम ने 45 गेंदों पर 52 रन बनाए और ढाका के लिए इकलौते सकारात्मक पहलू रहे। चट्टोग्राम चैलेंजर्स की तरफ से शोरिफुल इस्लाम ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए। चट्टोग्राम के ही नसुम अहमद को मात्र 9 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Cricket News Bangladesh BPL (Bangladesh Premier League)