बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के 2022 संस्करण के लिए 27 दिसंबर सोमवार को ढाका के रैडिसन ब्लू वाटर गार्डन में प्लेयर ड्राफ्ट आयोजित किया गया। कोविड-19 महामारी के कारण पिछले सीजन रद्द होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 21 जनवरी से 18 फरवरी टूर्नामेंट के आयोजन का फैसला किया है।
ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम और सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम तीन वेन्यू हैं जहां टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। लीग फेज में 36 मुकाबले खेले जाएंगे जिसके बाद प्लेऑफ और फाइनल होगा।
इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि टीमें केवल एक लोकल खिलाड़ी को ड्राफ्ट से पहले चुन सकती हैं। वहीं, यह भी खबर छपी थी कि इस बार प्लेइंग इलेवन में चार की जगह तीन विदेशी खिलाड़ी ही खेलेंगे। पिछले एक साल से क्रिकेट नहीं खेलने वाले मशरफे मोर्तजा को ए कैटगरी में रखा गया है।
छह टीमें- ढाका, चट्टोग्राम चैलेंजर्स, फार्च्यून बरिशाल, सिलहट सनराइजर्स, खुलना टाइगर्स और कुमिल्ला विक्टोरियंस - इस बार लीग के नए सीजन में भाग लेंगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) द्वारा केवल एक साल का अनुबंध दिए जाने के कारण कई टीमों ने बीपीएल के आगामी सीजन से नाम वापस ले लिया।
ड्राफ्ट के बाद आगामी बीपीएल 2022 के लिए सभी टीमें
ढाका
डायरेक्ट साइनिंग – महमुदुल्लाह रियाद, इसुरु उडाना, नजीबुल्लाह जादरान, कैस अहमद
ड्राफ्ट चयन – तमीम इकबाल, रुबेल हुसैन, मशरफे मोर्तजा, शुवागता होम, मोहम्मद शहजाद, फजल हक फारूकी, मोहम्मद नईम, अराफात सनी, इमरनुज्जमान, शफीउल इस्लाम, जहरुल इस्लाम, शमसुर रहमान, इबादत हुसैन
चट्टोग्राम चैलेंजर्स
डायरेक्ट साइनिंग – नसुम अहमद, बेनी हॉवेल, केनार लुईस, विल जैक्स
ड्राफ्ट चयन – शोरीफुल इस्लाम, अफीफ हुसैन, शमीम हुसैन, मुकिदुल इस्लाम, चाडविक वाल्टन, रयाद एमरित, रेजौर राजा, सब्बीर रहमान, मृतुंजय चौधरी, मेहदी हसन मिराज, अकबर अली, नईम इस्लाम
फार्च्यून बरिशाल
डायरेक्ट साइनिंग – शाकिब अली हसन, मुजीब उर रहमान, धनुष गुणाथिलाका, क्रिस गेल
ड्राफ्ट चयन – नुरुल हसन सोहन, नजमुल हुसैन शंतो, मेहदी हसन राणा, फजल महमूद, ओबेद मैकॉय, अलजारी जोसफ, तौहीद रिदोय, जिआउर रहमान, शफीकुल इस्लाम, शयकत अली, निरोशन डिकवेला, नवीम हसन, तेजूल इस्लाम, सलमान हुसैन, इरफान सुक्कुर
खुलना टाइगर्स
डायरेक्ट साइनिंग – मुश्फिकुर रहीम, थिसारा परेरा, भानुका राजपक्षे, नवीन-उल-हक
ड्राफ्ट चयन – मेहदी हसन, सौम्या सरकार, कमरुल इस्लाम रब्बी, यासिर अली, सीकुगे प्रसन्ना, सिकंदर रजा, फरहाद रेजा, रोनी तालुकदार, खालिद अहमद, जाकर अली, नबिल समद
सिलहट सनराइजर्स
डायरेक्ट साइनिंग – तस्कीन अहमद, दिनेश चांदीमल, कोलिन इंग्राम, केसरिक विलियम्स
ड्राफ्ट चयन – मोसद्दक हुसैन, मोहम्मद मिथुन, अल-अमीन हुसैन, नजमुल इस्लाम अपु, रवि बोपारा, एंजेलो परेरा, एनामुल हक बिजॉय, सोहाग गाजी, आलोक कपाली, मुख्तार अली, शिराज अहमद, मिजनपुर रहमान, नादिर चौधरी, जुबैर हुसैन, शफीउल हयात, सुंजमुल इस्लाम
कुमिल्ला विक्टोरियंस
डायरेक्ट साइनिंग – मुस्ताफिजुर रहमान, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, सुनील नारायण
ड्राफ्ट चयन – लिटन दास, शोहिदुल इस्लाम, इमरुल काएस, तनवीर इस्लाम, कुसल मेंडिस, ओशेन थॉमस, अरिफुल हक, नाहिदुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, सुमोन खान, मोमिनुल हक, महिदुल इस्लाम, परवेज हुसैन, अबु हिदर रोनी, मेहदी हसन राणा