Advertisment

BPL 2022: खुलना टाइगर्स ने दर्ज की बड़ी जीत, डीएलएस भी चट्टोग्राम चैलेंजर्स को कोमिला विक्टोरियंस के हाथों हार झेलने से नहीं रोक पाया

बीपीएल में 3 फरवरी को खुलना टाइगर्स ने सिलहट सनराइजर्स को 9 विकेट से मात दी, वहीं कोमिला विक्टोरियंस ने भी इसी अंतर से जीत हासिल की।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Andre Fletcher. (Photo Source: Twitter)

Andre Fletcher. (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 3 फरवरी को दो ऐसे मैच हुए जिनमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने बेहद आसान जीत हासिल की। एक तरफ खुलना टाइगर्स ने 14 ओवर में ही 143 रनों का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया। वहीं, कोमिला विक्टोरियंस को बारिश की खलल से डीएलएस से मिले 144 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में बिल्कुल परेशानी नहीं हुई और उन्होंने 9 विकेट शेष रहते हुए जीत दर्ज की।

Advertisment

मैच 17: खुलना टाइगर्स ने सिलहट सनराइजर्स को कोई मौका नहीं दिया

इस मैच में खुलना टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका निर्णय एकदम सही साबित हुआ। सिलहट सनराइजर्स ने दोनों सलामी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने से पहले ही पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद मोहम्मद मिथुन और कप्तान मोसाद्दक हुसैन ने टीम को संभाला और 100 के पार ले गए। हुसैन तो बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन मिथुन ने शानदार 72 बनाते हुए सिलहट को 142 के स्कोर तक पहुंचाया।

जवाब में खुलना टाइगर्स ने काफी आक्रामक शुरुआत की, जिसमें उनके दोनों ओपनर आंद्रे फ्लेचर और सौम्या सरकार ने 10 ओवर में 99 रन बोर्ड पर लगा दिए। सरकार यहां पर आउट हो गए लेकिन इसके बाद खुलना को कोई और झटका नहीं लगा। फ्लेचर और थिसारा परेरा ने अंत तक बल्लेबाजी की और 14.2 ओवर में टीम को जीत दिला दी। इस दौरान फ्लेचर ने नाबाद 71 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल हैं।

Advertisment

मैच 18: कोमिला विक्टोरियंस को मिली आसान जीत

इस मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। चट्टोग्राम चैलेंजर्स का पहला विकेट शून्य पर गिरने के बाद उनकी पारी को विल जैक्स और अफीफ हुसैन ने संभालते हुए आगे ले गए। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई जिसके बाद अफीफ आउट हो गए। इसके बाद जैक्स और शमीम हुसैन के बीच छोटी साझेदारी हुई लेकिन उसके टूटने के बाद चट्टोग्राम की पारी बिखर गई। कोमिला के गेंदबाज मुस्ताफिजुर ने पांच विकेट लेते हुए चैलेंजर्स को 138 पर रोका।

बारिश की खलल पड़ने से मैच में डकवर्थ-लुइस नियम का इस्तेमाल करना पड़ा जिससे विक्टोरियंस को जीत के लिए संशोधित 144 रनों का लक्ष्य मिला। इसका पीछा करने उतरे कोमिला के ओपनरों इमरुल केस और लिटन दास ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए आसान बना दिया। दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा किया और मैदान के चारों ओर शॉट मारे। इमरुल ने नाबाद 81 रनों की पारी खेली जबकि लिटन ने 53 रन बनाए जिससे कोमिला ने 9 विकेट शेष रहते जीत हासिल की।

Cricket News Bangladesh BPL (Bangladesh Premier League)