Advertisment

BPL 2022: खुलना टाइगर्स ने आसान जीत दर्ज की, मिनिस्टर ग्रुप ढाका की अविश्वसनीय बल्लेबाजी ने दिलाई उन्हें जीत

बीपीएल में खुलना टाइगर्स ने चट्टोग्राम चैलेंजर्स को मात दी, तो वहीं मिनिस्टर ग्रुप ढाका ने अपनी बल्लेबाजी से सिलहट सनराइजर्स को हरा दिया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
BPL 2022: खुलना टाइगर्स ने आसान जीत दर्ज की, मिनिस्टर ग्रुप ढाका की अविश्वसनीय बल्लेबाजी ने दिलाई उन्हें जीत

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 28 जनवरी को दो ऐसे मुकाबले खेले गए जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने आसानी से बाजी मारी। दिन के पहले मैच में खुलना टाइगर्स ने चट्टोग्राम चैलेंजर्स को 6 विकेट से मात दी। वहीं, दूसरे मैच में मिनिस्टर ग्रुप ढाका ने बड़े स्कोर का पीछा बेहद आसानी से 9 विकेट शेष रहते कर लिया।

Advertisment

मैच 9: खुलना टाइगर्स ने दर्ज की आसान जीत

9वें मैच में खुलना टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। चट्टोग्राम चैलेंजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन विल जैक्स और अफीफ हुसैन ने पारी को कुछ हद तक संभाल लिया। हालांकि, जब जैक्स 60 रन के स्कोर पर आउट हुए, उसके बाद चट्टोग्राम की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गयी और टीम केवल 143 रन ही बना सकी। खुलना की तरफ से थिसारा परेरा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 18 रन देते हुए तीन विकेट झटके।

खुलना टाइगर्स की जवाबी पारी का आगाज कुछ खास नहीं रहा, जहां सौम्या सरकार सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद आंद्रे फ्लेचर और कप्तान मुशफिकुर रहीम ने कमाल की साझेदारी करते हुए टाइगर्स को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। इस दौरान फ्लेचर ने अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि रहीम 44 रन बनाकर नाबाद रहे।

Advertisment

मैच 10: मिनिस्टर ग्रुप ढाका के अविश्वसनीय बल्लेबाजी से मुकाबला जीता

मिनिस्टर ग्रुप ढाका ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय कारगर साबित नहीं हुआ क्योंकि सिलहट सनराइजर्स की सलामी जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी कर दी। हालांकि, इसके बाद सिलहट के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे, लेकिन लेंडल सिमंस ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने ढाका के गेंदबाजों की खूब धुनाई की और अपना शतक बनाया, जिसके सहारे सिलहट ने 175 रन बनाए।

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मिनिस्टर ग्रुप ढाका ने धमाकेदार आगाज किया। तमीम इकबाल और मोहम्मद शहजाद जब बल्लेबाजी करने उतरे तो ऐसा लगा कि वो खुद ही ये मैच जीता देंगे। दोनों ने सिलहट के गेंदबाजों कि धज्जियां उड़ा दी और शानदार शॉट्स मारे। एक तरफ तमीम ने नाबाद शतक लगाया तो वहीं शहजाद 53 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, जब वे आउट हुए तब ढाका को केवल चार रनों कि दरकार थी और टीम ने मैच को 17 ओवर में ही अपने नाम कर लिया।

Cricket News Bangladesh BPL (Bangladesh Premier League)