Advertisment

BPL 2022: निचले क्रम ने दिलाई ढाका को जीत, चट्टोग्राम चैलेंजर्स ने दर्ज की आसान जीत

बीपीएल 2022 के पांचवें मैच में ढाका ने फॉर्च्युन बरिशाल को चार विकेट से हराया, वहीं छठे मुकाबले में चट्टोग्राम चैलेंजर्स ने खुलना टाइगर्स को 25 रनों से मात दी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Chattogram Challengers vs Khula Tigers. (Photo Source: Google)

Chattogram Challengers vs Khula Tigers. (Photo Source: Google)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2022 में एक दिन के ब्रेक के बाद फिर से दो मैच खेले गए। इसमें पहला मुकाबला मिनिस्टर ग्रुप ढाका और फॉर्च्यून बरिशाल के बीच खेला गया, जिसमें निचले क्रम के महत्वपूर्ण योगदान से ढाका को चार विकेट से मिली। वहीं, दिन के दूसरे मैच में चट्टोग्राम चैलेंजर्स ने खुलना टाइगर्स को 25 रनों से मात दी।

Advertisment

मैच 5: निचले क्रम ने दिलाई ढाका को जीत

मिनिस्टर ग्रुप ढाका ने फार्च्यून बरिशाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसमें उन्हें सफलता भी हाथ लगी क्योंकि बरिशाल के किसी भी खिलाड़ी की तरफ से कोई भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। फॉर्च्यून की टीम के लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे जिससे अंत में वह केवल 129 रन बना पाए। ढाका के इस्तेमाल हुए सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए जिसमें आंद्रे रसल और इसुरु उडाना को सर्वाधिक दो विकेट मिले।

हालांकि, 130 रनों का लक्ष्य कोई बहुत बड़ा नहीं था लेकिन ढाका ने इसे खुद ही मुश्किल बना दिया, जब उनके टॉप-4 बल्लेबाज बोर्ड पर सिर्फ 10 रन होते-होते पवेलियन लौट गए। इसके बाद उनके कप्तान महमुदुल्लाह, आंद्रे रसल और शुवागता होम ने अहम साझेदारियां करते हुए ढाका को जीत दिलाई। अंततः, ढाका ने फॉर्च्यून को 4 विकेट से हरा दिया।

Advertisment

मैच 6: चट्टोग्राम चैलेंजर्स ने दर्ज की आसान जीत

बीपीएल के छठवें मैच में खुलना टाइगर्स ने टॉस जीतकर चट्टोग्राम चैलेंजर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भले ही चट्टोग्राम के किसी भी खिलाड़ी ने अर्धशतक नहीं बनाया हो लेकिन सभी ने छोटी मगर उपयोगी पारियां खेलकर अपनी टीम को 190 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इसमें बेनी हॉवेल ने अंतिम ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 34 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल है।

किसी भी टीम को जब 191 रनों जैसा बड़ा लक्ष्य मिलता है तो वे उम्मीद करते हैं कि उन्हें अच्छी शुरुआत मिले। लेकिन खुलना टाइगर्स को यह बिल्कुल नसीब नहीं हुआ और उनके दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में निपट गए। मध्यक्रम में जरूर मेहदी हसन और यासिर अली ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन उनके आउट होते ही खुलना की सारी उम्मीदें मिट्टी में मिल गईं। चट्टोग्राम चैलेंजर्स ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से यह मैच 25 रनों से जीता।

Cricket News Bangladesh BPL (Bangladesh Premier League)