Advertisment

नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट को लेकर ब्रैड हॉग ने की कड़े नियम बनाने की बात

ब्रैड हॉग ने मोहम्मद वसीम जूनियर की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह रन लेने के लिए गेंद फेंकें जाने से पहले ही क्रीज छोड़ते दिख रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट को लेकर ब्रैड हॉग ने की कड़े नियम बनाने की बात

नॉन-स्ट्राइकर रन आउट को लेकर पिछले एक महीने से बहस चल रही है। दरअसल सिंतबर में भारत महिला बनाम इंग्लैंड महिला मुकाबले के दौरान दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट कर दिया। इसके बाद से क्रिकेट जगत में यह मुद्दा फिर से चर्चा का विषय बन गया। उसके बाद से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां गेंदबाजों ने नॉन स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाजों को चेतावनी दी है।

Advertisment

दीपक चाहर ने घरेलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स को वार्निंग दी थी। वहीं 20-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले के दौरान मिचेल स्टार्क ने जॉस बटलर को चेतावनी दी। अब 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 में पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे मुकाबले से यह मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

ब्रैड हॉग ने शेयर की मोहम्मद वसीम की शेयर की तस्वीर

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे मैच से मोहम्मद वसीम जूनियर की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह रन लेने के लिए गेंद फेंकें जाने से पहले ही क्रीज छोड़ते दिख रहे हैं।

Advertisment

दरअसल, पाकिस्तान को अंतिम गेंद पर जीत के लिए 3 रनों की जरूरत थी। ब्रैंड इवांस ने ओवर की आखिरी गेंद फेंकी, जिस पर मोहम्मद वसीम को एक रन के लिए हुए देखा गया। हालांकि, इस दौरान वह गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज छोड़ देते हैं।

 

अब ब्रैड हॉग ने अपने ट्विटर पर उसी की एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है कि, 'गेंद को फेंकने से पहले क्रीज छोड़ने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत क्यों हैं? कल रात खेल की आखिरी गेंद!' भले ही वसीम ने जल्दी रन पूरा करने के लिए क्रीज छोड़ दी, लेकिन शाहीन अफरीदी रन पूरा नहीं कर पाए और पाकिस्तान 1 रन से हार गई। जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

Cricket News General News T20 World Cup 2022 T20-2022 T20 World Cup Pakistan Zimbabwe