Advertisment

ब्रेकिंग: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले जानें कैसा है मेलबर्न के मौसम का हाल, रद्द होगा मैच या फिर...

भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले साल खेले गए 20-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में पहली बार भारत को हराया था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
IND vs PAK

india vs pak (image source: twitter)

20-20  वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबलों में आज भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। इस महासंग्राम के लिए दोनों टीमों ने काफी जमकर तैयारियां की हैं। पिछले साल खेले गए 20-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में पहली बार भारत को हराया था। वह हार भारत के लिए बेहद ही शर्मनाक हार थी क्योंकि पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।

Advertisment

आज के मुकाबले में दोनों टीमें उसी जोश के साथ एक दूसरे का सामना-करेंगी। एक ओर पाकिस्तान है जो दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगा। वहीं, दूसरी तरफ भारत अपनी पिछली हार का बदला जरूर लेना चाहेगा। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है। लेकिन कुछ दिनों से खराब मौसम के कारण कयास लगाए जा रहे थे कि भारत-पाकिस्तान मैच रद्द कर दिया जाएगा।

हालांकि इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे की मौसम में कुछ सुधार हुए हैं या नहीं। जानें मानें क्रिकेट जर्नलिस्ट विक्रांत गुप्ता भारत-पाकिस्तान मैच के लिए मेलबर्न में मौजूद हैं और उन्होंने मेलबर्न के मौसम का हाल बताया है।

मेलबर्न के मौसम पर डालिए एक नजर

Advertisment

इस ट्वीट के माध्यम से यह पता चलता है कि मेलबर्न का मौसम फिलहाल ठीक है क्योंकि वहाँ बारिश नहीं हो रही है। बता दें कि पिछले दो दिनों में वहाँ जमकर बारिश हुई थी जिसके वजह से कुछ अभ्यास मैचों को भी रद्द करना पड़ा था। ट्वीट में बताया गया है कि पिछले रात की तरह वहाँ मौसम समान है और बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे। लेकिन आसमान में काले बादल छाए रहेंगे, मौसम अभी भी साफ नहीं है।

हालांकि इस बादल से डरने की जरूरत नहीं क्योंकि जर्नलिस्ट और मौसम विभाग के हिसाब से भारत-पाकिस्तान का मैच पूरा 20 ओवर का होगा। यानि की बारिश के कारण मैच रद्द नहीं होगा और न ही ओवर कम किए जाएंगे। यह खबर फैंस के लिए बेहद ही खुशखबरी वाली बात है।

भारत-पाकिस्तान मैच कहां देख पाएंगे?

  • भारत बनाम पाकिस्तान, ग्रुप-2 मैच-16
  • तारीख- 23 अक्टूबर, 2022
  • समय- दोपहर 1:30 बजे (IST)
  • स्थान- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
  • प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

भारत-पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

पाकिस्तान– बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी।

Cricket News Virat Kohli India General News T20 World Cup 2022 Babar Azam Pakistan