स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दोनों अब खुलकर एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं। कोहली द्वारा गांगुली को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने के बाद अब कथित तौर पर सौरव गांगुली ने कोहली को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।
इससे पहले शनिवार को बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और दिल्ली मैच के बाद विराट कोहली और सौरव गांगुली एक-दूसरे से हाथ मिलाने से बचे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें मैच समाप्त होने के बाद दोनों टीमों के खिलाफ और सपोर्ट स्टाफ एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे। जब कोहली और गांगुली आमने-सामने आए तो उन्होंने एक-दूसरे को नजरअंदाज किया और हाथ नहीं मिलाया।
भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान कोहली ने किया था खुलासा
आपको बता दें कि दोनों के बीच तल्खी की खबरें तब से आने लगी, जब टी-20 कप्तानी छोड़ चुके विराट कोहली को वनडे टीम के कप्तानी से भी हटा दिया गया। इसके बाद कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया था। इसमें उन्होंने बताया कि वनडे कप्तानी के बारे में बोर्ड ने उनसे कोई बात नहीं की। टेस्ट टीम के चयन से कुछ घंटे पहले बताया गया का सेलेक्टर्स ने फैसला किया कि वह कप्तान नहीं होंगे।
कोहली ने सौरव गांगुली के उस बयान का भी खंडन किया था, जिसमें गांगुली ने कहा था कि सेलेक्टर्स ने उनके कप्तानी के बदलाव के बारे में पहले ही बता दिया था। इसके बाद से दोनों के बीच तनाव की खबरे हैं।
बहरहाल, विराट कोहली आईपीएल के 16वें सीजन में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 5 मैचों में 55 की औसत और 147.65 के स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए हैं। बैंगलोर को अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ 8 रन से हार का सामना करना पड़ा।